दिल्ली: आनंद विहार आईएसबीटी खाली, पलायन कर रहे लोग पहुंचे घर।
राजधानी दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी को करवाया गया खाली। सैकड़ों की तादाद में पलायन कर रहे लोग आनंद विहार आईएसबीटी पर इकट्ठा हो गए थे। जिसके बाद वह लोग सरकार से गुहार लगा रहे थे कि किसी तरह उन्हें उनके राज्य गांव स्थानों पर पहुंचा दिया जाए।
सैकड़ों हजारों की तादाद में जमा लोगों ने सरकार से गुहार लगाई कि लॉक डाउन के चलते वह अपना कारोबार और रहने का स्थान खो चुके हैं अब वह अपने घर वापस जाना चाहते हैं जिसके बाद सैकड़ों की तादात में लोग आनंद विहार की तरफ इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी। जिसके चलते सरकार ने आईएसबीटी आनंद विहार पर इकट्ठा हुए लोगों को उनके राज्य वापस जाने की मंजूरी देदी। जिससे कोरोना वायरस की जड़ें और ना फैले।
दिल्ली में आनंद विहार आईएसबीटी तक जाने वाले सभी रास्तों पर भारी नाकाबंदी की व्यवस्था की गई थी जिसके बाद वहां पर और अधिक भीड़ नहीं जुट पाई। और जो मौजूदा भीड़ थी उस भीड़ को कुछ बसें चालू कर उनके राज्यों और स्थलों पर पहुंचाया गया। 2 दिन के लिए यह यातायात चालू किया गया था जिसके बाद लोगों की उत्तेजना देख सरकार ने राज्य के हर बॉर्डर को पूरी तरह सील करने का निर्देश दे दिया।
घर पहुंचते हुए लोगों ने सरकार का तहे दिल से धन्यवाद किया और अपने अपने शहरों व गांवों की बसों में बैठकर अपने घरों की ओर जाते दिखाई दिए।
29 मार्च 2020 के बाद आज आनंद विहार आईएसबीटी पूरी तरह से लॉक डाउन दिखाई दिया दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी आनंद विहार पर मौजूद दिखाई दिए। पुलिस की भारी नाकाबंदी के साथ-साथ बॉर्डर से सटे इला को पर भी उत्तर प्रदेश का भारी पुलिस व रक्षा बल तैनात दिखा।
साथ ही जो लोग असहाय हैं उनके लिए दिल्ली सरकार व अन्य सामाजिक संस्थाएं लोगों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था कर रही हैं।