हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हटे पोस्टर, संजय ने पूछा- क्या योगी ‘हाईकोर्ट’ से भी बड़े हो गए हैं?

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हटे पोस्टर, संजय ने पूछा- क्या योगी ‘हाईकोर्ट’ से भी बड़े हो गए हैं?


18/03/2020  m rizwan 




उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों के फोटो लगाने पर योगी आदित्यनाथ लगातार कोर्ट की अवमानना करते नजर आ रहे है। हाईकोर्ट से पोस्टर हटाने का आदेश मिलने के बाद भी योगी पोस्टर हटाने को राज़ी नहीं है



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक इन्टरव्यू में सीएए का विरोध कर रहे लोगों को मानवता का दुश्मन तक कह दिया है। योगी के अनुसार लखनऊ में पोस्टर उन लोगों के लगे है जो मानवता के दुश्मन है, जिससे साफ़ पता चलता है कि योगी खुद फैसला करने लगे है की कौन मानवता का दुश्मन है और कौन रखवाला।


 


आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘ये भाजपाई न तो हाईकोर्ट को मानते है और न ही सुप्रीम कोर्ट को। योगी इस तरह के बयान देकर खुलेआम हाई कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है



संजय सिंह ने आगे कहा, हाईकोर्ट ने लखनऊ चौराहों पर योगी सरकार द्वारा लगवाए गए पोस्टर को हटाने का आदेश दे दिया है उसके बावज़ूद उन लोगो को मानवता का दुश्मन बोलना कोर्ट की अवमानना है। मैं पूछना चाहता हूँ कि हाई कोर्ट बड़ा है या योगी बड़ा है।


हाईकोर्ट ने योगी सरकार को सभी पोस्टर हटाने का आदेश दे दिया है तथा सुप्रीम कोर्ट ने भी योगी सरकार से पूछा है कि आपने किस कानून के तहत से पोस्टर लगाए है उसके बाद भी योगी पोस्टर न हटाने पर अड़े हुए है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...