कालपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,घेराबंदी कर अपहर्ताओं के चंगुल मे

*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट। SUB ब्यूरो चीफ कानपुर, उत्तर प्रदेश*
<____________________>


*कालपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,घेराबंदी कर अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया अपह्रत इनोवा गाड़ी के ड्राइवर को*


*लिफ्ट देने के बहाने किया आगरा एक्सप्रेस वे से इनोवा गाड़ी सहित ड्राइवर शोभाराम को किया था अगवा*


*अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले तीनों अपहर्ता*


*अपहर्ताओं की घेराबंदी करते समय पी.आर.वी गाड़ी में मारी टक्कर,दो सिपाहियों को आंई चोटें*



*ज्ञात हो कि बीती देर रात आगरा एक्सपेस वे से अपहरण की सूचना मिली कि एक इनोवा सफेद रंग की इनोवा गाड़ी के ड्राइवर शोभाराम  को अपहरण कर लिया गया है तो वहीं जोल्हूपुर मोड़ में ड्यूटी में तैनात पीआरवी 27587 के दो सिपाही प्रवीण राज शर्मा व महावीर सिंह ने इनोवा कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन इनोवा कार चालक ने गाड़ी नही रोकी जिसके बाद दोनों सिपाहियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए इनोवा कार का पीछा करते हुए साईं मंदिर के समीप घेराबंदी कर ड्राइवर को अपहर्ताओं के चंगुल से बचा लिया लेकिन इनोवा सवार तीनों अपहर्ता मौके से भाग निकले वहीं इनोवा कार चालक ने पीआरवी के सिपाहियों की बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों सिपाहियों को चोटें आ गयी वहीं तत्काल उपचार के लिए सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों के द्वारा दोनों सिपाहियों को प्राथमिक उपचार दिया गया तो वहीं अपहरण हुए शोभाराम को कंपनी के मैनेजर के सुपुर्द किया गया।*


*वहीं आई.जी जोन कानपुर के द्वारा दोनों सिपाहियों प्रवीण राज व महावीर सिंह को 2500-2500 रुपए का इनाम दिया गया तो वहीं पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ.सतीश कुमार द्वारा भी दोनों सिपाहियों को काप आफ द डे और काप आफ द मंथ के खिताब से नवाजे जाने का वचन दिया फिलहाल पुलिस द्वारा आसपास के सी.सी.टी.वी फुटेज खंगाल कर अपहर्ताओं की पहचान करने की कोशिश की जा रही है तो वहीं पुलिस के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की फिलहाल सिपाहियों के इस जज्बे को मैं भी दिल से सलाम करता हूँ।*


  *आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट। SUB ब्यूरो चीफ कानपुर, उत्तर प्रदेश*


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...