खेल रहा था पब्जी गर्लफ्रैंड ने किया डिस्टर्ब, दी जान*

*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट ब्यूरो चीफ।*
   <___________________>
 खेल रहा था पब्जी गर्लफ्रैंड ने किया डिस्टर्ब, दी जान*
  *कानपुर: कानपुर के चकेरी में कृष्णा नगर स्थित युवक अपने मोबाइल में पब्जी गेम खेल रहा था इसी बीच उसकी गर्लफ्रेंड बार-बार उसे फोन कर रही थी जिस पर आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।*


*चकेरी में रविवार को एक युवक पब्जी गेम खेलते हुए फंदे से लटक गया। पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चकेरी के कर्मचारी नगर निवासी सुरेंद्र (28) टेंट हाउस की दुकान पर काम करता था।*


*साथ काम करने वाले राहुल ने पुलिस को बताया कि दोनों मोबाइल पर पब्जी गेम खेल रहे थे। सुरेंद्र को एक टास्क पूरा करने को मिला। वह काफी देर तक उसमें उलझा रहा। अचानक वह कमरे में चला गया। काफी देर तक वह कमरे से नहीं निकला। राहुल जब पहुंचा तो वह चादर के फंदे से पंखे के सहारे लटका मिला।*


*मौके पर पहुंची पुलिस सुरेंद्र को पास के अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर चकेरी ने बताया कि सुरेंद्र के परिवार में कोई नहीं है। उसके माता पिता का कुछ साल पहले देहांत हो गया था। फोन को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है।*


Featured Post

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने राष्ट्रपति को बताया भाजपा का मोहरा!

 दिल्ली देश के अंदर महिलाओं के साथ अपराध यूं तो अब आम बात है क्योंकि इसका ग्राफ अब ऊपर की ओर जा रहा है। परंतु कुछ अपराध ऐसे घटित होते हैं जि...