*शातिर ने दरोगा की पिस्टल छीन मारी गोली*

*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट*
🦅                   *कौशलेंद्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष बिठूर जनपद कानपुर नगर को मिली बड़ी सफलता*🦅
________________________
   *शातिर ने दरोगा की पिस्टल छीन मारी गोली*
  ______________________
  *बिठूर की घटना*  
           *बिठूर में चोरी का माल* *बरामद करवाने गए शातिर ने दरोगा की पिस्टल छीन कर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्यवाही में शातिर के *बाएं पैर मैं गोली लगी पुलिस उसे दबोच कर अस्पताल ले गई* 
*बिठूर के पेशवा नगर निवासी पवन पाल के यहां 2 दिन पहले चोरी हुई थी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई* *इसमें बिठूर का हिस्ट्रीशीटर सोनू शुक्ला उर्फ सोम पहचाना गया चोरी के मामले में पुलिस ने सोनू की तलाश शुरू की रविवार की देर शाम सोनू को पुलिस ने पकड़ा पहले तो सोनू ने चोरी की घटना से इंकार कर दिया जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने वारदात स्वीकार करते हुए माल छुपाने की बात*
   *बड़ी सफलता मिली पुलिस *को*
   *पुलिस ने चोरी के गहने और नगदी कार ली बरामद बिठूर थाने में आरोपित के खिलाफ 18 मामले दर्ज*
   *कहीं पुलिस की टीम उसे लेकर उसकी बताई जगह पर पहुंची  पुलिस की टीम ने वहां से चोरी किया हुआ हार कान के टॉप्स चेक बुक पासबुक आधार कार्ड 1570 रुपए बरामद किए पुलिस टीम उसे लेकर वापस लौट रही थी शनिदेव चौराहे के पास उसने पेशाब करने की बात कही थाने में तैनात दरोगा अग्रसेन उसे लेकर* *किनारे गए यहां उसने दरोगा पर हमला करते हुए पिस्टल छीन लिया और पुलिस टीम पर दो फायर किए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार फायर किए एसओ ने बताया कि बिठूर थाने में सोनू पर 18 मामले दर्ज हैं*


        *18. मुं0अ0स0 0074/2020  धारा 392/411/307/353 भा0द0वि0  व 7/27 अमर सेक्ट थाना बिठूर कानपुर नगर*
  *1*  *थाना अध्यक्ष श्री कौशलेंद्र प्रताप सिंह थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर*
________________________
*2* *उ0नि0  श्री रामकृष्ण मिश्रा थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर*
*3* *उ0नि0 श्री उर्गसेन सिंह थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर*
*4* *का0 3957 राहुल सिंह थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर*
*5* *का0 1421 पुष्पेंद्र थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर*
*6* *का0 3248 अजय सिंह सिंगर थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर*
*7* *का0 70 हरविंद्र सिंह थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर*
*8* *का0 1884 भूपेंद्र कुमार थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर*
*9* *का0 1504 अरुण कुमार थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर*
                   *कौशलेंद्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष बिठूर जनपद कानपुर नगर को मिली बड़ी सफलता*


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...