कोरोनावायरस: मशहूर शायर राहत इंदौरी ने की पेशकश, कहा मेरा मकान हाजिर है

कोरोनावायरस: मशहूर शायर राहत इंदौरी ने की पेशकश, कहा मेरा मकान हाजिर है…


26/03/2020  मो रिजवान 



कोरोनावायरस की वजह से दुनिया और देश में मायूसी का माहौल है. इस बीच मशहूर शायर राहत इंदौरी अपनी शायरी से एक उम्मीद और ख़ुशी की अलख जगाए हैं. कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में उन्होंने अपनी ओर से एक बड़ी पेशकाश की है. उनका कहना है कि अगर जरूरत हो तो उनका मकान भी हाजिर है.


 


राहत इंदौरी ने कहा कि अगर देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उनकी तीमारदारी के लिए उनके घर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.


उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि खुदा न करे, मुल्क में कोविड-10 के मरीजों की तादाद ज्यादा हो..लेकिन अगर हो जाए…और इंदौर में मरीजों को आइसोलेट करने के लिए अलग-अलग कमरों की जरूरत हो, तो मेरा मकान हाजिर है. रब हम सबकी इस वबा से हिफाजत करे. इस ट्वीट में उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग भी किया है.


राहत इंदौरी कोरोनावायरस को लेकर अपने अकाउंट पर शायरी भी लिख रहे हैं. एक शायरी में उन्होंने लिखा कि घर की दीवारों से हम बतियाएंगे 21 दिन, शहर में सन्नाटे पर फैलाएंगे 21 दिन, नाविलें, किस्से, कहानी, टी वी, ख़बरें, सीरियल, एकएक कर के अभी उड़ जाएंगे 21 दिन.


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...