मनचला कर रहा है लड़की से छेड़छाड़


*👉🏻गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदा नगर के सर्वोदय नगर में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला आया सामने*


*👉🏻बीते दिनों से एक युवक युवती का पीछा कर कर रहा है छेड़छाड़*


*👉🏻युवती के मना करने पर देता है धमकी, आए दिन करता है अभद्र टिप्पणी*


*👉🏻युवती ने घर पर बताया तो  परिजनों ने पुलिस से की शिकायत, लेकिन नही हुई कोई कार्रवाई*


*👉🏻युवक ने अपने साथियों के साथ युवती के घर जाकर मचाया उत्पात*


*👉🏻युवक ने मोहल्ले में जाकर लहराए असलहे और दबंगई दिखाते हुए मारपीट पर हुआ आमादा*


*👉🏻मोहल्ले वालों ने जब हिम्मत दिखाते हुए युवक व उसके साथियों को घेरा तो बाइक छोड़ भागा युवक*


Featured Post

वक्फ संशोधन बिल संविधान की भावना के खिलाफ: सांसद सैयद नसीर हुसैन

वक्फ बिल के जरिए बीजेपी की सांप्रदायिक ध्रुवीकरण विधेयक में विपक्षी सदस्यों की कोई सिफारिश शामिल नहीं नई दिल्ली,  वक्फ (संशोधन) विधेयक, 202...