पहली बार देश के इन चार बड़े शहरों में लाकडाउन का फैसला

बड़ी खबरः पहली बार देश के इन चार बड़े शहरों में लाकडाउन का फैसला, ये सेवाऐं रहेंगी जारी



March 20, 2020 मो रिजवान 




कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए पूरी दुनिया में चिंता का माहौल है. अभी तक इस वायरस की कोई कारगर दवा न बन पाने की वजह से हालात ज्यादा खराब हैं. कोरोना वायरस दुनिया के 125 देशों तक फैल चुका है. भारत में भी कोरोना के लगभग 200 मामले सामने आ चुके हैं, अच्छी बात ये है कि यहां तमाम मरीजों को ठीक भी किया जा चुका है.


कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चार बड़े शहरों में लाकडाउन का फैसला ले लिया है. महाराष्ट्र में मुंबई समेत पुणे, चिंचवड़-पिंपरी और नागपुर शहर बंद कर दिए गए हैं. सिर्फ आवश्यक सेवाएं ( बैंक, सब्जी और दवा की दुकानें) जारी रहेगीं.


राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 52 हो गई है. टोपे ने कहा कि ये तीन मामले मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में सामने आए हैं.


दिल्ली सरकार ने प्रदेश के सभी मॉलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए, हम सभी मॉल (किराना, फार्मेसी और उनमें सब्जी की दुकानों को छोड़कर) को बंद कर रहे हैं.


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...