आरोपों पर बोलीं कनिका कपूर, मेरा कोविड-19 टेस्ट करने में यूपी प्रशासन को लगे दो दिन

आरोपों पर बोलीं कनिका कपूर, मेरा कोविड-19 टेस्ट करने में यूपी प्रशासन को लगे दो दिन


20/03/2020  M RIZWAN 



बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाई गयी हैं. उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके माता-पिता को घर में क्वारंटाइन किया गया. कनिका पर आरोप लगा है कि दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए वह लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर निकलीं.


 


हालांकि कनिका कपूर का कहना है कि उनकी जांच एयरपोर्ट पर हुई थी और उनसे एक फॉर्म भी भरवाया गया था. एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब मुझे बुखार है और एक अस्पताल में हूं. यहां खाने और पीने को पानी भी नहीं है. मेरा क्या इलाज होगा. मुझे पता नहीं है.


उन्होंने कहा कि यहां एक डॉक्टर ने मुझे डराया कि आप कुछ गलत करके आई हैं और हम आपके खिलाफ केस दर्ज कराने जा रहे हैं और इसके चलते मैं थोड़ी घवराई हुई हूं. उन्होंने कहा कि मैं एयरपोर्ट से छिपकर क्यों निकलूंगी और कैसे निकलूंगी. ये बात क्यों किसने फैलाई मुझे नहीं पता है.


एयरपोर्ट पर मेरा मेडिकल चेकअप हुआ था और मैंने फॉर्म भी भरा था. जब मैं भारत लौटी थी तो मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक थी लेकिन पिछले तीन दिनों से मेरी तबीयर ख़राब हुई है. मैंने खुद ही सीएमओ को फोन करके अपनी बीमारी के बारे में बताया था.


उन्होंने कहा कि सीएमओ ने कहा था कि आप घर में आराम करें और उन्हें मेरा टेस्ट करने में दो दिन का समय लगा. दो दिन बाद जब मेरा टेस्ट हुआ तो वो पॉजिटिव आया. कनिका कपूर ने बताया कि वह नौ मार्च को लन्दन से अपने बच्चों से मिलने के बाद दिल्ली आई थी और लखनऊ में अपने माता-पिता के यहां ठहरी थीं. कहा कि मेरे माता-पिता ने कहा था कि समय ठीक नहीं है इसलिए घर लौट आओ. नौ तारीख को हालात इतने ख़राब नहीं थे किसी ने मुझे 14 दिन अलग रखने को नहीं कहा था.


Featured Post

कांग्रेस मुख्यालय में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिले सिख समाज के सैकड़ों लोग

  नई दिल्ली  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों की तादाद में सिख समाज के लोगो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल...