फैक्ट्री में बन रहा था फर्जी वॉशिंग पाउडर, पुलिस ने छापेमारी कर 4500 किलो फर्जी वॉशिंग पाउडर किया बरामद

• फर्जी वाशिंग पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में पुलिस का छापा।


• पुलिस ने छापेमारी में 4500 किलो फर्जी वॉशिंग पाउडर किया बरामद।



कम समय में ज्यादा पैसे बनाने की होड़ में कोई भी अपने आपको पीछे नहीं छोड़ना चाहता है इस सबके चलते अक्सर लोग अपने मुनाफे के लिए दूसरों के नुकसान के बारे में नहीं सोचते हैं। और वह कुछ ऐसे शॉर्टकट लेते हैं जिनसे समाज आम जनता को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।


समय-समय पर फर्जी मार्केट में प्रोडक्ट की पुष्टि होती रही है वहीं दिल्ली के आउटर नॉर्थ डिस्टिक मे डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने एक फैक्ट्री में छापामार 4500 किलो फर्जी वाशिंग पाउडर बरामद किया है।


पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बवाना डीएसआईआईडीसी दिल्ली में एक फैक्ट्री चालित है जिसके अंदर फर्जी वाशिंग पाउडर बनाने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। सूचना प्राप्त होने के बाद डीयू ने अपनी एक टीम का गठन किया जिसके बाद फैक्ट्री में छापा मारा गया छापेमारी के दौरान कॉलेज ने 156 प्लास्टिक बैग बरामद किए जिसमें 4500 किलो फर्जी वाशिंग पाउडर प्राप्त हुआ साथ ही 10 प्लास्टिक बैग जिसमें रॉ मैटेरियल था,  वाह 79 प्लास्टिक रोल भी बरामद किए गए जो सर्फ एक्सेल की ब्रांडिंग के साथ मौजूद थे।


तफ्तीश के बाद पुलिस ने एक युवक को अपनी गिरफ्त में लिया जिसकी पहचान मुकेश कुमार चौधरी उम्र 27 निवासी सोनिया विहार  साबापुर दिल्ली के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान मुकेश कुमार ने बताया कि यह फैक्ट्री उसने किराए पर ली थी और फैक्ट्री के अंदर वह फर्जी वाशिंग पाउडर बनाने का काम करता था।


पुलिस ने मुकेश कुमार चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी की है पुलिस का मानना है पूछताछ के बाद और भी कई फर्जी चीजों का खुलासा हो सकता है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...