पुलिस लाइन की होली : IAS, IPS ने लगाए ठुमके…*

*पुलिस लाइन की होली : IAS, IPS ने लगाए ठुमके…*



    *वाराणसी/उत्तर प्रदेश:। होली का पर्व शान्ति और सौहार्द के साथ शहर बनारस में बीत चुका है। इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने में दिन रात तत्पर रहे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शहरवासियों को होली मनाने के लिए सर्वोत्तम माहौल दिया। इस माहौल के बाद होली के अगले दिन प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मातहतों संग पुलिस लाइन में जमकर होली खेली।*


*इस दौरान भोजपुरी गानों पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, आई जी विजय सिंह मीणा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह और नगर आयुक्त गौरांग राठी, एसपी ट्रेफिक श्रवण कुमार सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र प्रसाद पुलिसकर्मियों संग नाचते दिखे। महिला पुलिसकर्मियों ने भी जमकर होली खेली और एसपी प्रभाकर चौधरी और सीओ कैंट मोहम्मद मुश्ताक को जमकर अबीर और गुलाल लगाया।*


*काशी की होली के ठीाद वाराणसी पुलिस ने बुधवार को अपनी होली मनाई। मौके पर जुटे अधिकारियों पर मस्ती में डूबे पुलिसकर्मियों ने व्यंग बाण छोड़े। अधिकारियों के ठहाकों व अबीर-गुलाल से पूरा पुलिस लाइन परिसर होलियाना मूड में दिखा। फायर सर्विस के टैंकर से पानी और रंग की मस्ती के साथ साथ डीजे की धुन पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के साथ साथ नगर आयुक्त गौरांग राठी ने जमकर ठुमके लगाए।*


*सबसे पहले पुलिसकर्मी बस में सवार होकर जिलाधिकारी और एसएसपी के संग आईजी विजय सिंह मीणा के घर पहुंचे, जहां पहले से होलियारों की फ़ौज नाच रही थी और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह उन्हें वाटर गन से सराबोर कर रहे थे। यहाँ से आईजी भी बस में सवार हुए और सभी लोग कमिश्नर दीपक अग्रवाल के आवास पहुंचे। यहां से रंग खेल सभी अधिकारियों संग एडीजी बृज भूषण के घर रंग खेलने पहुंचे*


*इसके पहले पुलिस लाइने भोजपुरी गाने पर पहले पुलिसकर्मी कंधे पर लेकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी को नाचे उसके बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पुलिसकर्मियों के संग डीजे पर ठुमके लगाए। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने भी मौका नहीं छोड़ा और जमकर ठुमके लगाए।*


*इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि हमारे पुलिसकर्मी होली के दिन पूरे शहर को अमन व चैन के साथ होली खेलने में मदद करते हैं। उसके बाद होली के अगले दिन पुलिसकर्मी अपनी विशिष्ट होली मनाते हैं। उसी क्रम में आज हम सभी ने पुलिसकर्मियों संग होली खेली है।*


*कोरोना वायरस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि कोरोना वायरस अभी वाराणसी में नहीं है। जो मामले आये हैं वो आइसोलेशन डिपार्टमेंट में रखे गए थे और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है ये सभी विदेशी थे*


Featured Post

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने राष्ट्रपति को बताया भाजपा का मोहरा!

 दिल्ली देश के अंदर महिलाओं के साथ अपराध यूं तो अब आम बात है क्योंकि इसका ग्राफ अब ऊपर की ओर जा रहा है। परंतु कुछ अपराध ऐसे घटित होते हैं जि...