थाली,घंटा बजाकर एवं शंखनाद करते हुए समर्थन किया

*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया रिपोर्ट।*


*⏩बिशेष खबर कानपुर नगर से*


*⏩ थाना रेल बाजार अंतर्गत। प की जनता ने भी खूब भरपूर बढ़ चढ़ कर थाली,घंटा बजाकर एवं शंखनाद करते हुए समर्थन किया है)))*



*जँहा प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए कोरोना वायरस को जड़ से ख़त्म करने के लिए जानता कर्फू *का आवाहन किया था और सभी को घर से बाहर न निकालने के लिए पूरी देश की जानता से कहा था और यह भी कहा था *शाम करीब 5 बजे से एक साथ और एक लय मे सभी लोगों को अपने अपने घरों मे बनी बालकनी मे जा कर घंटे और थाली बजेंगे *ताली बजाए एवं संखनाद करके *पूरा देश उनका समर्थन करेंगे।* 
*बिलकुल वैसा ही कुछ आज पूरे देश राज्य व शहर के कोने कोने मे* *भारत देश की जनता ने भरपूर समर्थन भी किया है। व प्रधानमंत्री मोदी जी का साथ भी दिया है।*


*वहीं एक ओर आज  थान रेल बाजार। अंतर्गत  खपरा मोहाल। शांति नगर। की जानता ने भी किसी  से पीछे नहीं रही कानपुर। मे आशू यादव।   सोसाइटी मे भी सभी लोग अपने अपने घर से निकल कर व बालकनी मे जा कर थाली घंटे व खुद आशू यादव। ने खुल कर 5 बजे से करीब 15 मिनट तक स्वयं संखनाद करते रहे।  आशू यादव। ने भी रिकॉर्ड तोड़ थाली बजाई है जो की सबसे छोटा एवं कम उम्र 27 का है सिर्फ   जम कर थाली बजाई है। आज एक  भी इस अभियान का एक हिस्सा बन गया है।* 


*वहीं गली की जनता घर से निकल कर जमकर बजा रही थी थाली और घंटाल शंख कोरोना वायरस जैसी बीमारी संक्रमण को भगाने के लिए भारत देश मे महिलाएं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महाअभियान कर्फ्यू जैसे शामिल हो गए हैं और उन्होंने भरपूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देश से बीमारी हटाने के लिए अपने अपने घरों से निकलकर 5:00 बजे घंटा घड़ियाल शंख की ध्वनि पूरे ब्रम्हाड तक गूँज उठी इस गूँज को ईश्वर तक पहुंचाने की कोशिश की है कि हमारे देश से इस भयंकर बीमारी का खात्मा हो जाए और हम हमारे देशवासी सुरक्षित रहें इस भयंकर बीमारी के चलते हमारा देश असुरक्षित  था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तो देश हित के लिए 22 मार्च 2020 आज समय 7:00 बजे से 9:00 बजे तक पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया था कि कोई भी घर से बाहर ना निकले उसका सभी ने जमकर देशवासियों ने समर्थन किया है नौबस्ता में तो खासकर लोगों ने जमकर साथ दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के देश हित के लिए और जमकर 5:00 बजे महिलाएं और बच्चे सभी अपने घर से निकल कर  सभी ने जमकर थाली ,ताली घँटी ,शंख बजया है। नौबस्ता कानपुर नगर में।*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया रिपोर्ट।*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...