थाना बिधनू द्वारा  किया गया एक और गुड वर्क

*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़।*


      ______________________
*थाना बिधनू द्वारा  किया गया एक और गुड वर्क*


*आज दिनांक 6/3 /2020 रात्रि में शराब  / जुआ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत*


*दौरान गस्त चौकी प्रभारी कोरिया उपनिरीक्षक श्री  दिवाकर पांडे व फोर्स के साथ चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोरिया ग्राम बुधेरा कजिया के झाड़ के बीच में*
*कुल 5 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कुल ₹7720 नगद ताश के पत्ते आदि बरामद किया गया* *एवं अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध* *संख्या 77 /2020 धारा 13  जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया .*
*नाम पता अभियुक्त गण== 01)प्रमोद कुमार पुत्र रामबाबू निवासी कूड़गांव  नरवल थाना नरवल कानपुर नगर*
*2) मान सिंह पुत्र भगवती* *निवासी शंकरपुर थाना साण कानपुर नगर*
*3)छोटू पुत्र जगदीश निवासी *ग्राम सराय महाराजपुर थाना *महाराजपुर जनपद कानपुर नगर*
*4)रामकिशोर पुत्र स्वर्गीय तालुकदार ग्राम मुरैना थाना बिधनू कानपुर नगर.*


*5) रामाश्रय पुत्र स्वर्गीय सूरत सिंह निवासी हंस पुरम नौबस्ता थाना नौबस्ता कानपुर नगर.*


*बरामदगी== 01) 52 ताश के पत्ते*
*2) 1 मोमबत्ती*
*3)*   *माल फढ़ ₹4700 नगद*
*4) जामा तलाशी ₹3020 नगद कुल ₹7720*
________________________
*1*  *चौकी। प्रभारी कोरिया उपनिरीक्षक श्री दिवाकर पांडे।*
*2* *नीलेश यादव थाना बिधनू।*
*3* *अरविंद भदौरिया थाना बिधनू।*
*4*  *शिव कुमार थाना बिधनू।।*
*5* *एसआई योगेश कुमार थाना बिधनू।*
*6*  *प्रमोद कुमार थाना बिधनू।*
*7*  *राजीव सिंह थाना बिधनू*


Featured Post

वक्फ संशोधन बिल संविधान की भावना के खिलाफ: सांसद सैयद नसीर हुसैन

वक्फ बिल के जरिए बीजेपी की सांप्रदायिक ध्रुवीकरण विधेयक में विपक्षी सदस्यों की कोई सिफारिश शामिल नहीं नई दिल्ली,  वक्फ (संशोधन) विधेयक, 202...