थाना बिधनू द्वारा  किया गया एक और गुड वर्क

*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़।*


      ______________________
*थाना बिधनू द्वारा  किया गया एक और गुड वर्क*


*आज दिनांक 6/3 /2020 रात्रि में शराब  / जुआ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत*


*दौरान गस्त चौकी प्रभारी कोरिया उपनिरीक्षक श्री  दिवाकर पांडे व फोर्स के साथ चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोरिया ग्राम बुधेरा कजिया के झाड़ के बीच में*
*कुल 5 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कुल ₹7720 नगद ताश के पत्ते आदि बरामद किया गया* *एवं अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध* *संख्या 77 /2020 धारा 13  जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया .*
*नाम पता अभियुक्त गण== 01)प्रमोद कुमार पुत्र रामबाबू निवासी कूड़गांव  नरवल थाना नरवल कानपुर नगर*
*2) मान सिंह पुत्र भगवती* *निवासी शंकरपुर थाना साण कानपुर नगर*
*3)छोटू पुत्र जगदीश निवासी *ग्राम सराय महाराजपुर थाना *महाराजपुर जनपद कानपुर नगर*
*4)रामकिशोर पुत्र स्वर्गीय तालुकदार ग्राम मुरैना थाना बिधनू कानपुर नगर.*


*5) रामाश्रय पुत्र स्वर्गीय सूरत सिंह निवासी हंस पुरम नौबस्ता थाना नौबस्ता कानपुर नगर.*


*बरामदगी== 01) 52 ताश के पत्ते*
*2) 1 मोमबत्ती*
*3)*   *माल फढ़ ₹4700 नगद*
*4) जामा तलाशी ₹3020 नगद कुल ₹7720*
________________________
*1*  *चौकी। प्रभारी कोरिया उपनिरीक्षक श्री दिवाकर पांडे।*
*2* *नीलेश यादव थाना बिधनू।*
*3* *अरविंद भदौरिया थाना बिधनू।*
*4*  *शिव कुमार थाना बिधनू।।*
*5* *एसआई योगेश कुमार थाना बिधनू।*
*6*  *प्रमोद कुमार थाना बिधनू।*
*7*  *राजीव सिंह थाना बिधनू*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...