यस बैंक संकट : जयवीर शेरगिल बोले- और कितने बैंक कंगाल होने के बाद ‘वित्तमंत्री’ इस्तीफा देंगी

यस बैंक संकट : जयवीर शेरगिल बोले- और कितने बैंक कंगाल होने के बाद ‘वित्तमंत्री’ इस्तीफा देंगी?


भारत में बैंको पर संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। पीएमसी बैंक के बाद यस बैंक भी नगदी की कमी से जूझ रहा है।रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के आदेशानुसार, अब यस बैंक से पैसा निकासी सीमा अधिकतम 50 हज़ार कर दी गयी है।


इस आदेश के बाद से यस बैंक के खाताधारको को अपने पैसे निकलने में दिक्कत हो रही है। आरबीआई ने अपना बयान जारी कर यस बैंक के निदेशक मंडल को भी तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है तथा भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया है।


यस बैंक संकट को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘भाजपा भारत को आर्थिक बंदी की राजधानी बना रही है। भाजपा ने 2014 में 15 लाख ले लो का नारा दिया उसके बाद पकोड़ा ले लो और अब बैंको पर ताला ले लो का नारा दिया जा रहा है।’


जयवीर के अनुसार, बीजेपी की गलत वित्तीय नीतियों का ख़ामियाजा देश की जनता अपनी जेब से भुगत रही है।


उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि आखिर कितने और बैंक कंगाल होने के बाद वित्त मंत्री इस्तीफा देंगी। बीजेपी की पकोड़ानॉमिक्स के कारण देश में लगातार बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है।


Featured Post

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने राष्ट्रपति को बताया भाजपा का मोहरा!

 दिल्ली देश के अंदर महिलाओं के साथ अपराध यूं तो अब आम बात है क्योंकि इसका ग्राफ अब ऊपर की ओर जा रहा है। परंतु कुछ अपराध ऐसे घटित होते हैं जि...