अनुजा बाजपेयी बनी अखिल भारतीय मीडिया फाउण्डेशन के उत्तर प्रदेश मुख्य कमेटी के विधिक सलाहकार

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖



*सीतापुर की प्रतिष्ठित महिला अधिवक्ता/समाजसेविका अनुजा बाजपेयी बनी अखिल भारतीय मीडिया फाउण्डेशन के उत्तर प्रदेश मुख्य कमेटी के विधिक सलाहकार :*



*राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त मीडिया समृद्ध भारत एवं सशक्त मीडिया भ्रष्टाचार मुक्त भारत एवं पत्रकारिता के अभिव्यक्ति की आजादी के उद्देश्य से दृढ़ संकल्पित सामाजिक संगठन अखिल भारतीय मीडिया फाउण्डेशन का कारवां दिन प्रतिदिन लगातार आगे बढ़ता ही जा रहा है।*


*आपको बता दें कि संगठन अपने नीतियों, सिद्धांतों एवं उद्देश्यों पर अडिग होकर पूरे देश में सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है, तथा देश व प्रदेश स्तर पर संगठन का विस्तार काफी तेजी से संगठन के युवा जुझारू साथियों एवं पत्रकार बंधुओं के सहयोग से देश प्रदेश स्तर पर कमेटी के गठन का कार्य काफी तेजी से चल रहा है।*


*इसी कड़ी में सीतापुर से प्रतिष्ठित महिला समाजसेवी/अधिवक्ता अनुजा बाजपेयी जी को उत्तर प्रदेश मुख्य कमेटी का विधिक* *सलाहकार का पद प्रदान किया जाता है।*


*यह आदेश तत्काल प्रभावी है।*


*संगठन आपसे यह अपेक्षा करती है कि अविलंब आप अपना पदभार ग्रहण करते हुए संगठन के नीतियों, सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए संगठन को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगी।*


*उपरोक्त जानकारी संगठन के द्वारा अधिकृत नियुक्तिकर्ता पदाधिकारी श्री संतोष सिंह केन्द्रीय चेयरमैन/राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) ने अखिल भारतीय मीडिया फाउण्डेशन ने दी।*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...