अर्णब गोस्वामी ने सोनिया गांधी पर की अमर्यादित टिप्पणी

अर्णब ने सोनिया गांधी पर की अमर्यादित टिप्पणी, गहलोत बोले- ये पागल हो गया है इसे चैनल से दफा कर


23/04/2020  मो रिजवान 


बीजेपी के लिए बैटिंग करने वाले टीवी पत्रकार अब पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। वो विपक्षियों को आड़े हाथों लेने के चक्कर में तमाम मर्यादाएं लांघते नज़र आ रहे हैं। ऐसे ही एक पत्रकार हैं रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्णब गोस्वामी। जिन्होंने बीते कल अपने शो में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कई अमर्यादित टिप्पणियां कीं।



दरअसल, अर्णब गोस्वामी ने बीते कल अपने शो ‘पूछता है भारत’ में पालघर लिंचिग मामले को उठाया। इस दौरान उन्होंने लगातार कई भड़काऊ सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि अगर संतों की जगह कोई मोलवी या पादरी मारा जाता तो क्या इटली वाली सोनिया गांधी चुप रहतीं।


अर्णब ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा कि सोनिया गांधी पालघर की घटना की रिपोर्ट इटली भेजेगी और कहेगी कि जहां उसकी सरकार है वहां उसने संतों को मरवा दिया। इसपर उसे इटली से शाबाशी मिलेगी। अर्णब यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने शो में मौजूद हिन्दू पनेलिस्ट्स को भी सोनिया गांधी के खिलाफ भड़काने की कोशिश की।


उन्होंने पूछा कि क्या अब हिन्दू इस तरह की चीजों को बर्दाश्त करेगा? क्या अब हिन्दू ख़ामोश रहेगा? जिसपर पैनलिस्ट ने कहा कि अब हिन्दू ख़ामोश नहीं रहेगा। हिन्दू अब अपनी आवाज़ उठाएगा।


अर्णब गोस्वामी के इस प्रोग्राम की जमकर आलोचना हो रही है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने अर्णब की इस हरकत पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अर्णब की हरकत पर ऐतराज़ जताते हुए उन्हें चैनल से निकले जाने की मांग की है।


सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, “अर्नब गोस्वामी द्वारा सोनिया गांधी पर हमला बेहद निंदनीय है। वह पागल हो गया है और सभी सीमाओं को पार कर गया है, उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए। मैं एडिटर्स गिल्ड से पूछता हूं कि क्या ये पत्रकारिता की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट नहीं है? श्री राजीव चंद्रशेखर को उन्हें तत्काल बर्खास्त करना चाहिए”।



Ashok Gehlot


✔@ashokgehlot51


Attack on mrs Sonia Gandhi by Arnab Goswami is highly condemnable. He has gone insane and crossed all limits, he should be ashamed of himself . I must ask the Editors guild - isn’t this all time low for journalism ? Mr Rajeev Chandrasekhar must sack him immediately.


35.7K


3:01 PM - Apr 22, 2020


Twitter Ads info and privacy


24.4K people are talking about this



बता दें कि अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ एक शो को लेकर छत्तीसगढ़ में 12 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। उनपर आरोप है कि उन्होंने अपने शो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कोरोना को लेकर दिए बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...