बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या का सीएम योगी ने लिया संज्ञान

बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, 


28/04/2020  मो रिजवान 



बुलंदशहर। महाराष्ट्र के पालघर के बाद उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो साधुओं की निर्ममता से हत्या कर दी गई। दोनों साधुओं के शव शिव मंदर में खून से लथपथ मिले हैं। वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। सीएम ने बुलंदशहर के एसएसपी को तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में विस्तृत आख्या देने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।



क्या है मामला


वारदात बुलंदशहर के अनुपशहर थाना क्षेत्र के परोना गांव की है। परोना गांव के शिव मंदिर में पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास (55) और सेवादास (35) रहते थे। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। इसे देखकर कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।



चिमटा उठाने को लेकर हुआ था विवाद


सूचना मिलते ही एसएसपी संतोष कुमार, सीओ अनूपशहर अतुल चौबे, कोतवाल मिथिलेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों साधुओं की हत्या में गांव के ही एक युवक राजू को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार सुबह युवक की साधुओं से चिपटा उठाने को लेकर विवाद हुआ था।


तलवार से काट दी गर्दन


एसएसपी ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक, राजू ने तलवार से दोनों साधुओं की गर्दन रेतकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद गांव से बाहर जाते हुए देखा। उसे आधार पर पुलिस ने इसकी तलाश की और गांव से दो किमी दूर नेश की हालत में अर्धनग्न अवस्था में पुलिस को मिला है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...