एंटी-सीएए विरोध-प्रदर्शन आयोजित करने को लेकर जामिया स्टूडेंट को किया गया गिरफ्तार

एंटी-सीएए विरोध-प्रदर्शन आयोजित करने को लेकर जामिया स्टूडेंट को किया गया गिरफ्तार


12/04/2020  M RIZWAN



संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में फरवरी में हुए प्रदर्शनों के सिलसिले में दिल्‍ली पुलिस ने जामिया की कोर्डिनेशन कमेटी की मीडिया प्रभारी सफोरा को गिरफ्तार किया है।


जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एमफिल के छात्र सफूरा जरगर पर आरोप है कि उसने प्रदर्शनों के दौरान जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नजदीक अवरोधक लगाए थे।  छात्र को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, इसके बाद से गिरफ्तार कर लिया गया।


ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, आलोक कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सफूरा जरगर पर आरोप है कि उसने जाफराबाद इलाके में सीएए विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया, जहां अधिकांश महिलाओं सहित कई आंदोलनकारियों ने पिछले साल संशोधित अधिनियम सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।


इससे पहले, 6 अप्रैल को, दिल्ली की एक अदालत ने जामिया मिलिया इस्लामिया के एक छात्र की पुलिस हिरासत 9 दिन और बढ़ा दी थी। छात्र को पूर्वोत्तर दिल्ली में सांप्रदायिक दंगों को उकसाने की कथित योजना से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।


बता दें कि हाल में अंतराष्ट्रिय मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट वॉच ने भारत सरकार से तत्काल संशोधित नागरिकता कानून को रद्द करने की मांग की है।


Featured Post

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण।

शाहदरा नॉर्थ ज़ोन में 60 स्थलों पर होगा सौंदर्यीकरण—रोहताश नगर के तिकोना पार्क से NFL ने दी अभियान को शुरुआत नई दिल्ली National Fertilizers ...