एसएसपी और डीएम ने चकरपुर मंडी और केमिस्ट दुकानों का किया औचक निरीक्षण

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB BEAURO CHIEF कानपुर*




       *एसएसपी और डीएम ने चकरपुर मंडी और केमिस्ट दुकानों का किया औचक निरीक्षण*



 *पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर व जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा चकरपुर मण्डी थानाक्षेत्र सचेण्डी का निरीक्षण किया गया तथा समस्त मण्डी आढतियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया एवं आसपास छेत्रो की राशन दुकानों का भी निरीक्षण किया ओर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई और तभी रायपुर वैरियर थानाक्षेत्र सचेण्डी पर कानपुर नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों को चेक किया गया व सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।*



*वही कानपुर नगर में कोई भी गाड़ी प्रवेश करती है तो उसकी सघनता से तलासी ली जाए और जो लोग उसमे बैठे हुए है उनकी सही से जांच भी करी जाय और उनसे ये भी पूछा जाये कि वो किस कार्य के लिए निकले है ओर कहा जा रहे है ।*


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...