शाहरुख और गौरी ने जीता दिल, आर्थिक मदद के बाद अब अपनी 4 मंजिला बिल्डिंग भी सौंपी

*शाहरुख और गौरी ने जीता दिल, आर्थिक मदद के बाद अब अपनी 4 मंजिला बिल्डिंग भी सौंपी*


*देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 12 घंटों के दौरान ही 355 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2900 के पार पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान करते हुए देशवासियों से अपील की है कि वो संक्रमण से बचने के लिए जितना हो सके अपने-अपने घरों में ही रहें। वहीं, बॉलीवुड जगत की दिग्गज हस्तियां भी इस वायरस से लड़ाई में देश की मदद के लिए आगे आई हैं। बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान ने पीएम केयर्स फंड और सीएम राहत कोष में डोनेशन देने के साथ ही सहयोग के तौर पर कई बड़े ऐलान किए हैं। इन ऐलानों के बाद अब शाहरुख ने एक और बड़ी मदद का ऐलान किया है*।


*पर्सनल ऑफिस की बिल्डिंग क्वारंटाइन सेंटर के लिए दी*


*शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने महाराष्ट्र सरकार के सामने पेशकश की है कि वो उनके पर्सनल ऑफिस की बिल्डिंग को, उन बच्चों और बुजुर्ग मरीजों के लिए एक क्वारंटाइन केंद्र के रूप में इस्तेमाल करे, जिन लोगों के पास क्वारंटाइन के लिए पर्याप्त जगह और सुविधाएं नहीं हैं। बीएमसी ने आज सुबह इस बारे में आधिकारिक घोषणा की है। शाहरुख खान और उनकी पत्नी के ऑफिस की चार मंजिला बिल्डिंग में मरीजों को क्वारंटाइन में रखने के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाएगा*।


*बीएमसी ने मदद के लिए बोला थैंक्स*


*बीएमसी ने शाहरुख और उनकी पत्नी का धन्यवाद करते हुए ट्वीट कर कहा है, 'बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी की इस दरियादिली के लिए धन्यवाद। उन्होंने अपने पर्सनल ऑफिस की चार मंजिला बिल्डिंग को बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए क्वारंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिया है।' गौरतलब है कि शाहरुख खान ने हाल ही में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार को मदद के तौर पर एक बड़ी राशि देने के अलावा कई बड़े ऐलान किए हैं*।


*दो दिन पहले ही शाहरुख खान ने अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के माध्यम से पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया था। वहीं, अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट' के माध्यम से महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड में भी आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 'पीपीई' देने का भी वादा किया है। शाहरुख खान का 'मीर फाउंडेशन', 'एक साथ' फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई में एक महीने तक 5500 गरीब परिवारों को रोज खाना मुहैया कराएगा। इसके साथ ही 'मीर फाउंडेशन' गरीबों और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को भोजन प्रदान करने के लिए 'रोटी फाउंडेशन' के साथ भी सहयोग कर रहा है*।


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...