व्यंग कविता : कानपुर में lockdown के दौरान घूमने की इच्छा हो तो पढ़ें

*कानपुर में lockdown के दौरान घूमने की इच्छा हो तो पढ़ें*


*बिगाड़ देंगे हुलिया* ,
*पहुँचे जो,डबल पुलिया*,


 
*"पुलिस खड़ी है डगर डगर*।
*आ मत जाना स्वरुप नगर* ।"


*"लठ सज़ा रखे हैं हर एक मोड़ पर*।
*निकलो तो सही  बिरहाना रोड पर*।"


*लाल कर देंगे पिछवाड़ा*
*घूमने जो गये,मोतीझील का फव्वारा* ,


*"शरीर में लगा देंगे जंग*
*जो तुम आये नवाबगंज*" 


*बदन से निकलेगी आग*।
*आ मत जाना फूलबाग*।।


*लगा न पाओगे ,तुम अपने मरहम* ,
*मस्तियाने जो,पहुँचे कल्याण  पुरम*


*दो लाइन ओर* 


*मार मार के कर देंगे टांगे मोटी*।
*टहलने ,जो पहुंचे, कानपुर यूनिवर्सिटी


*घर वाला भी न पहचान पाएगा*
*अगर अब तु संजय वन आएगा*


*अरे अभी तो ये भी है*


 *उतार देंगे सारी दादागिरी*,
*आ मत जाना  बारादेवी* 


*पापा की परी,को जो घूमने की पड़ी*
*गोविन्द नगर चौराहे पर ,महिला पुलिस है, खड़ी*


*लंगड़ाते जाओगे अपने घर की डगर*
*आ कर तो देखो Transport नगर*।।


*तोड़ देंगे शारीर का कोना कोना*
*जहाँ दिख गए sweety और बाबू सोना*


*सिर्फ कानपुर वालो के लिए*🤣😂🙋🏻‍♂


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...