कानपुर महराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो इनामिया गौ तस्कर अभियुक्त किया गिरफ्तार*

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


 


*कानपुर महराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो इनामिया गौ तस्कर अभियुक्त किया गिरफ्तार*


    


 *कोरोना जैसी महमहारी के चलते महराजपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर गौ  तस्करों को गिरफ्तार करने में  कामयाबी हासिल की।दोनों ही अपराधी पूर्व में दर्ज मामले में वांछित चल रहे थे।जानकारी के मुताबिक रायबरेली के थाना खैरना का सत्तार पुत्र फैज और नवाबगंज,प्रयागराज का मोहम्मद सदान पुत्र सफी दोनों ही शातिर गौ तस्कर है और इनके विरुद्ध पूर्व में भी महराजपुर थाने में गौ तस्करी के अलावा गौवध निवारण कानून के तहत मामले दर्ज है।*


 *साथ ही गैंगस्टर में भी मुकदमा पंजिकृत है।फिलहाल पुलिस दोनों पर पशु तस्करी,गैंगस्टर के साथ 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी की ।   अपराधियो की* *घरपकड़ में थानाध्यक्ष महराजपुर राघवेंद्र सिंह, के साथ सरसौल चौकी प्रभारी परवेज अली,सुनैहला चौकी प्रभारी योगेश सिंह, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला,उप निरीक्षक राहुल कुमार,उप निरीक्षक मनोज कुमार,कांस्टेबल आशिफ,अनीश रामराज रावत आदि रहे।*


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...