*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*शराब तस्करी करने वाले 05 अभियुक्तो को 200 ली0 कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार…*
*शराब तस्करी करने वाले 05 अभियुक्तो को 200 ली0 कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार…*
*इटावा– जनपद में अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस* *अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वाले 05 अभियुक्तो को 200 ली0 अवैध कच्ची शराब एवं 03 वाहन सहित किया गिरफ्तार। पुलिस द्वारा कोहिनूर पुत्र नसीब निवासी अहेरीपुर थाना बकेवर जनपद इटावा , प्रबल प्रताप पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी कोठी शेरपुर थाना बकेवर इटावा , सूर्य प्रकाश पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी कोठी शेरपुर थाना बकेवर इटावा , नरेन्द्र सिंह* *पुत्र स्व0 सिद्ध गोपाल नि0 कोठी शेरपुर थाना बकेवर इटावा, मंजू लता पत्नी विपिन प्रताप सिंह निवासी कोठी शेरपुर थाना बकेवर इटावा को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 200 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब, 40 खाली क्वार्टर, 16 भरे क्वार्टर, 15 किलो ग्राम यूरिया खाद, स्कोर्पियो कार नं0 HR70A 2046 ,स्कूटी नं0 HR51AX 3074, मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नं0 UP85T 2214 बरामद की गई।*