कानपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

➖➖➖➖➖➖➖
*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


 


*कानपुर में लगातार बढ़ रहा *कोरोना मरीजो का आंकड़ा*



*कानपुर । जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है ।* *आज *भी* *कानपुर में कोरोना* *के 17 नए मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है । *विदित हो कि कानपुर में कल भी 22 नए कोरोना मरीज मिले थे ।*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार आज* *तक कानपुर में कोरोना मरीजों* *की संख्या 74 हो गई है जिसमें 7 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं,और एक कोरोना मरीज की मौत हो *चुकी है ।*
*वर्तमान में कानपुर में 66* *कोरोना* *मरीजों का इलाज कोरोना के लिए तैयार किये गए जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है । नए क्षेत्रों में कोरोना मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ा दी है । कोरोना हॉटस्पॉट मे ग्वालटोली,चकेरी,किदवई नगर,बजरिया को और जोड़ा गया *है । जिससे कानपुर में हॉटस्पॉट की संख्या अब 17 हो गई है जो पहले 13 हुआ करती थी । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कानपुर में कोरोना का कहर कितना बढ़ रहा है । कानपुर में कुल 42 थाने हैं जिसमें 17 थाना क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं । कानपुर जिला प्रशासन ने लाक डाउन में दी जा रही ढील को खत्म कर दिया है ।जिला प्रशासन के सख्ती बढ़ाने से कोरोना वायरस को लेकर नगर की जनता में भय बढ़ता जा रहा है । लॉक डाउन का पालन कराने के लिये बेकन गंज के अंतर्गत यतीम खाना चौराहे पर पहले से ज्यादा पुलिसकर्मी दिखे*


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...