कोरोना संक्रमण को लेकर तबलीगी जमात पर​ टिप्पणी करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या

*कोरोना संक्रमण को लेकर तबलीगी जमात पर​ टिप्पणी करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या*



*प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोड़ा में रविवार सुबह चाय की दुकान पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दीर गई. हत्या करने के बाद भाग रहे हमलावरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने हमलावरों को कस्टडी में लेकर युवक की हत्या के पीछे क्या वहज थी इसकी पड़ताल शुरू कर दी है*. 


*पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिस युवक की हत्या हुई है उसने एक दिन पहले ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने के लिए तबलीगी जमात को दोषी ठहराया था. उसने तबलीगी जामत के खिलाफ टिप्पणी की थी. उसके एक दिन बाद ही युवक की हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है*.


*सीएम योगी ने लिया संज्ञान*
*उन्होंने हत्या के आरोपियों पर* *रासुका* *(National Security Act) लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने दोषि पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूछा है कि आखिर लॉकडाउन के बीच चाय की दुकान कैसी खुली थी*?


*जानिए क्या है पूरा मामला*
*प्रयागराज के करेली क्षेत्र के ग्राम बक्सी मोड़ा निवासी लोटन निषाद रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव की ही चाय की दुकान पर बैठा था. इसी दौरान लोटन का वहां बैठे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों से तबलीगी जमात और कोरोना संक्रमण के कनेक्शन को लेकर बहस हो गई. चाय की दुकान पर मौजूद मोहम्मद सोना नाम का युवक लोटन से उलझ पड़ा. दोनों के बीच मारपीट भी हुई. स्थानीय लोगों की मानें तो मोहम्मद सोना ने तमंचे से लोटन पर फायर कर दिया. गोली लगने से लोटन निषाद की मौके पर ही मौत हो गई*.


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...