गरीबों के दुख की साथी बनी कानपुर की बेटी रिया सिद्दीकी

*गरीबों के दुख की साथी बनी कानपुर की बेटी रिया सिद्दीकी जरूरत मदों के बीच बांटा अनाज*



लाकडाउन के कारण प्रभावित हुए गरीब मजदूरों के बीच रिया सिद्दीकी ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। 


खाद्य सामग्री का वितरण इफितखाराबाद स्थित अपने निवास से ही इस वितरण कार्यक्रम की शुरुआत  क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से की  लोक खासकर महिलाएं खाद लेने पहुंची थी। 


वहीं दूसरी ओर 500 पैकेट वाहन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र शुक्लागंज सुजातगंज बाबू पुरवा को शुक्रवार को भेजा गया जहां रिया सिद्दीकी व सदस्यों ने इसे जरूरतमंदों के बीच वितरण किया।


 पैकेट में 5 किलो आटा 2 किलो चावल 1 किलो दाल आलू प्याज दिया गया रिया सिद्दीकी ने अपने वॉलिंटियर्स के माध्यम से खाद्य सामग्री गरीबों के  बीच वितरण कराया गया ऑन कॉल जहां से भी कॉल जानकारी मिल रही है। 
 
वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है जब तक लाकडाउन देश  मे खत्म नहीं हो जाता तब तक गरीबों के बीच खाद्य सामग्री वितरण करने का काम करूंगी उन्होंने कहा कि रोज कमाने  खाने वालों को प्रतिदिन खाना दिया जाएगा।



आपको बता दे रिया सिद्दीकी  असद ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
 (A.I.M.I.M)-की कानपुर महिला विग अध्यक्ष है


Featured Post

कांग्रेस मुख्यालय में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिले सिख समाज के सैकड़ों लोग

  नई दिल्ली  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों की तादाद में सिख समाज के लोगो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल...