लॉक डाउन का उल्लंघन करने से रोकने पर, पुलिसकर्मी को गंवाना पड़ा अपना हाथ


पटियाला:


देश के अंदर करुणा वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन संपूर्ण देश में किया गया है। वहीं हर राज्य के अंदर लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल तैनात है। सुरक्षा बल व पुलिस की तैनाती के दौरान यह देखने को मिल रहा है कि जनता की सेवा व सुरक्षा में कई जगहों पर पुलिस ने आते जाते लोगों पर डंडा चलाया तो कई जगहों पर आते जाते लोगों से विनम्र निवेदन भी किया। कि वह अपने अपने घरों से बाहर ना जाएं, बिना किसी काम के सड़कों पर ना निकले। 



इस सबके बावजूद लोग लोग डाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। कई जगहों पर यह भी देखा गया है की पुलिस लोगों से बर्बरता कर रही है तो लोग भी पुलिस से बर्बरता करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला 12 अप्रैल 2020 लुधियाना पंजाब का है। जहां पर सब्जी मंडी के पास पुलिस ने बैरी ग्रीटिंग की हुई थी। जिससे लॉक डाउन का पालन किया जा सके।


परंतु लुधियाना में सब्जी मंडी की तरफ जा रही एक सफेद गाड़ी में पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ अंदर घुसी जिसके बाद पुलिसकर्मी भी उसकी तरफ लपके। परंतु गाड़ी में मौजूद निहंग सिखों ने पुलिस से बर्बरता की व पुलिस के ऊपर तलवार से हमला कर दिया। जिसके बाद एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया। परंतु मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय बर्बाद ना करते हुए हरजीत सिंह को और हरजीत सिंह का वह हाथ जो शरीर से कट के नीचे गिर चुका था उसे उठाकर लुधियाना के पीजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर हाथ की सर्जरी चल रही है। पंजाब के कई राजनेताओं ने इस घटना की निंदा की है।


वहीं यह सवाल भी खड़े होते हैं की लोगों के अंदर खाकी का खौफ नहीं बचा है। जिन लोगों को बदमाशी करनी है वह खुलेआम कर रही हैं। वारदात को अंजाम देकर निहंग सिख घटनास्थल से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने एक गुरुद्वारे से उनको बरामद किया साथ ही उनके पास से कई धारदार हथियार बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ कर कार्यवाही कर रही है।


https://www.facebook.com/Anti-Corruption-India-News-253194078960324/


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...