मन की बात: पीएम मोदी ने देशवासियों को चेताया, साथ ही रमजान में की ये ख़ास अपील*

*मन की बात: पीएम मोदी ने देशवासियों को चेताया, साथ ही रमजान में की ये ख़ास अपील*



26/04/2020  M RIZWAN 


 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन पर चर्चा की. पीएम ने कहा कि आप कहीं भी नजर डालिए, आपको एहसास हो जाएगा कि भारत की लड़ाई पीपल ड्राईवेन है. जब पूरा विश्व इस महामारी के संकट से जूझ रहा है. भविष्य में जब इसकी चर्चा होगी, उसके तौर-तरीकों की चर्चा होगी, मुझे विश्वास है कि भारत यह पीपल ड्राईवेन लड़ाई, इसकी चर्चा जरुर होगी.


*देशवासियों को चेताया*


मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों को चेताया. उन्होंने कहा कि मैं आपसे आग्रह करूँगा कि हम कतई अति आत्मविश्वास में न फंस जाए. हम ऐसा विचार न पाल लें कि हमारे शहर में, हमारे गांव में हमारी गली में, हमारे दफ्तर में अभी तक कोरोना नहीं पहुंचा है इसलिए अब पहुँचने वाला नहीं है. ऐसी गलती कभी मत पालना. दुनिया का अनुभव हमें बहुत कुछ कह रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ तो बार-बार कहा जाता है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी.


*पहले से ज्यादा करें इबादत*


प्रधानमंत्री ने कहा कि रमजान का भी पवित्र महीना शुरू हो चुका है. जब पिछली बार रमजान मनाया गया था तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस बार रमजान में इतनी बड़ी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ेगा. लेकिन, अब जब पूरे विश्व में यह मुसीबत आ गयी है तो हमारे सामने अवसर है इस रमजान को संयम सद्भावना, संवदेनशीलता और सेवा-भाव का प्रतीक बनाएं. इस बार हम पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि ईद आने से पहले दुनिया कोरोना से मुक्त हो जाए और हम पहले की तरह उमंग और उत्साह के साथ ईद मनाएं.


Featured Post

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने राष्ट्रपति को बताया भाजपा का मोहरा!

 दिल्ली देश के अंदर महिलाओं के साथ अपराध यूं तो अब आम बात है क्योंकि इसका ग्राफ अब ऊपर की ओर जा रहा है। परंतु कुछ अपराध ऐसे घटित होते हैं जि...