परिजनों ने बेटी की हत्या कर रात में किया अंतिम संस्कार

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


*परिजनों ने बेटी की हत्या कर रात में किया अंतिम संस्कार, बेटी करती थी प्यार !*


*Uttar PradeshDate -April 29, 20200*



*दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में *लॉकडाउन चल रहा है। लेकिन इस लॉकडाउन के बीच अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन के बीच पंजाब से दिल दहला देने वाली घटना *सामने आई है। एक परिवार ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट *उतार दिया।



*दरअसल, घटना पंजाब के होशियारपुर इलाके के सोली गांव* *की है। जहां 19 वर्षीय युवती को एक युवक से प्यार हो गया। लेकिन उसके परिवार वालों को उसका यह प्यार मंजूर नहीं था। लिहाजार लॉकडाउन के बीच परिवार वालों ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं इन परिजनों ने चुपके से बेटी का अंतिम संस्कार भी कर डाला। लॉकडाउन के बीच जब लोगों ने श्मशानघाट में सुबह-सुबह चिता जलती हुई देखी तो उनके होश उड़ गए। लॉकडाउन के बीच आधी रात को कौन इस चिता को जलाकर चला गया। लिहाजा इन लोगों ने पुलिस में शिकायत की।*



*सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वही, मृतक युवती मनु का भाई व मां शम्मो घर से फरार हो गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक युवती मनु पास के ही गांव भज्ज्ला नाम के युवक से प्यार करती थी। इस बीच युवती अपने घर को छोड़कर अपने प्रेमी के घर चली गई। युवती के परिजनों ने थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दी थी। 


इसके बाद दोनों गांवों की पंचायतों के समझाने पर युवती अपने घर लौट आई। लेकिन परिजनों का गुस्सा कम नहीं हुआ और उन्होंने बेटी को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो युवती की चाची ने बताया कि उनकी भतीजी की मौत हार्टअटैक से हुई है। वहीं डीएसपी गढ़शंकर सतीश कुमार ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह मामला ऑनर किलिंग का लगता है।*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...