पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा इतना बढ़ गया की युवक को पीट पीट कर मार डाला*

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖


*पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा इतना बढ़ गया की युवक को पीट पीट कर मार डाला*


*बछरावां रायबरेली — बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुलमपुर गांव में मृतक शशि मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद उम्र 30 वर्ष होली से पूर्व परदेश कमाकर गांव आया हुआ था। प्रशासन ने कोरोनावायरस के मद्देनजर उनकी जांच भी कराई थी जांच में कोई लक्षण नहीं मिला था। फिर भी पुरानी रंजिशन उनके गांव के ही पड़ोसी कोरोना वायरस को लेकर कमेंट करते थे। उसी को लेकर आज रंजिश इतनी ज्यादा बढ़ गई। कि लगभग 12 बजे दबंग पड़ोसियों ने कई लोगों के साथ शीतला प्रसाद मिश्र के घर में लाठी डंडा व कुल्हाड़ी लेकर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से शशि मिश्र पुत्र शीतला प्रसाद मिश्र उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई। वही मृतक की मां अन्नपूर्णा पत्नी श्री शीतला प्रसाद उम्र 55 वर्ष, पिता शीतला प्रसाद पुत्र स्वर्गीय बाबादीन उम्र 65 वर्ष, छोटा भाई मनीष मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनको 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां इलाज के लिए लाया गया। जहां पर शशि कुमार मिश्र को चिकित्सीय जांच के बाद मृत पाया गया। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी बताया कि घटना की तहरीर मिल चुकी है गांव के दबंग लोगों ने ही हमला करके एक युवक की हत्या की है वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं । कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।*


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...