वाहन नहीं मिला तो साइकिल से गर्भवती पत्नी को ले जा रहा था अस्पताल, सड़क किनारे हुआ प्रसव*

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖


 


 


*वाहन नहीं मिला तो साइकिल से गर्भवती पत्नी को ले जा रहा था अस्पताल, सड़क किनारे हुआ प्रसव*



*लॉकडाउन के कारण वाहन नहीं मिल पाने पर शाहजहांपुर की एक गर्भवती महिला को सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। मदनापुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी महिला पति के साथ अस्पताल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन कोई वाहन नहीं मिला। कुछ देर में उसकी प्रसव पीड़ा तेज हो गई और उसने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।*
*गनीमत रही कि किसी ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना कर दी। सूचना पर आई पुलिस ने महिला व बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल दोनों की हालत ठीक बताई गई है।*


*एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि रघुनाथपुर निवासी रामदास की पत्नी मीरा को प्रसव पीड़ा हो रही थी। लाकडॉउन के चलते कोई वाहन ना मिलने पर रामदास पत्नी को साइकिल पर बैठा कर ही अस्पताल ले जाने लगे। अस्पताल गांव से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है।*


*रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज हो जाने के चलते महिला ने सिकंदरपुर चौराहे के पास सड़क किनारे घास पर एक बेटी को जन्म दिया। यह देख रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना कर दी। सूचना पर पीआरवी 1358 मौके पर आ गई।*


*पीआरवी में तैनात महिला कांस्टेबल मिंटू तोमर ने महिला और उसके बच्ची को सीएचसी मदनापुर में भर्ती कराया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि दोनों की हालत ठीक है।*


Featured Post

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने राष्ट्रपति को बताया भाजपा का मोहरा!

 दिल्ली देश के अंदर महिलाओं के साथ अपराध यूं तो अब आम बात है क्योंकि इसका ग्राफ अब ऊपर की ओर जा रहा है। परंतु कुछ अपराध ऐसे घटित होते हैं जि...