अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा कांग्रेस-बीजेपी का रास्ता एक, दोनों से बनाएंगे दूरी।

*अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा कांग्रेस-बीजेपी का रास्ता एक, दोनों से बनाएंगे दूरी*


 


29/05/2020 M RIZWAN 


 


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक न्यूज चैनल पर चर्चा के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी का रास्ता एक है, समाजवादी पार्टी दोनों दलों से दूरी बनाएगी



अखिलेश यादव ने कहा कि जब यूपी सरकार राजस्थान सरकार के सहयोग से कोटा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए बसें लगवा सकती है तो मजदूरों और गरीबों के लिए बसें क्यों नहीं लगावाई गई जबकि यूपी सरकार के पास लगभग 70 हजार बसें हैं. उन्होंने कहा कि हमें लगता है दोनों दलों का रास्ता एक है.


 


गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि अब समाजवादी पार्टी किसी भी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी मगर छोटे दलों का सहयोग ले सकती है. सपा मुखिया ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की जरूरत है, सच दिखाने वालों को जेल भेजा जा रहा है, खाना बांटने वालों में मुकदमें हो रहे हैं.


 


उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद से लगातार हमारी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को खाना और राहत सामग्री बांट रहे हैं. अगर सरकार के पास हिम्म्त है तो वो मुकदमें लिखने के बजाए सपाइयों को गिरफ्तार करे. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों का अब एक ही लक्ष्य है कि यूपी में नई सरकार बने.


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...