(कानपुर नगर) एंटी करप्शन इंडिया समाचार पत्र के समाचार संपादक, सह सम्पादक और ब्यूरो चीफ कानपुर के पद पर नियुक्ति।

(कानपुर नगर) एंटी करप्शन इंडिया समाचार पत्र के समाचार संपादक, सह सम्पादक और ब्यूरो चीफ कानपुर के पद पर नियुक्ति 



शासन प्रशासन के सभी अधिकारियों और मीडिया एसोसिएशन उत्तरप्रदेश को यह अवगत करवाया जा रहा है, कि एंटी करप्शन इंडिया समाचार पत्र से जुड़े दीपक शुक्ला जोकि एंटी करप्शन इंडिया कानपुर ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत थे और सैयद शादाब हसन वरिष्ट पत्रकार के रूप मे कार्यरत थे। 


 


उनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए एंटी करप्शन इंडिया के चीफ एडिटर अतहर हुसैन द्वारा दीपक शुक्ला को समाचार पत्र का समाचार संपादक ( कानपुर नगर) और सैयद शादाब हसन को कानपुर ब्यूरो चीफ के पद पर नियुक्ति किया है। साथ ही श्री जय चंद्रा जी को कानपुर नगर का सह सम्पादक नियुक्त किया गया है। 


 


इनकी नियुक्ति पर नगर वा प्रदेश के सभी मीडिया के लोगो ने हर्ष वक्त किया।


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...