क्षेत्र में विधायक के आने से भीड़ उमड़ी, लॉक डाउन का उल्लंघन होने पर चौकी प्रभारी निलंबित व सी.ओ से मांगा जवाब।

कानपुर :-


 


दिनांक 28.05.2020 को थाना चमनगंज क्षेत्र में हॉटस्पॉट इलाके जो रेड जोन के अंतर्गत आता है। वहां विधायक श्री इरफान सोलंकी वह उनके भाई द्वारा फरहान लहरी पूर्व पार्षद के घर के सामने आए । 



विधायक के आने की वजह से काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए तथा लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जाता रहा, तथा मौके पर कुछ लोग मास्क भी नहीं लगाए थे। उक्त स्थल पर लॉक डाउन एवं धारा 144 सीआरपीसी लागू होने व कोविड-19 की शर्तों का उल्लंघन होने के पश्चात भी इनके द्वारा वहां उपस्थित लोगों से नियमों एवं शर्तों का पालन नहीं कराया गया। 


जिस कारण महामारी फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई। 


 


प्रकरण में बरती गई लापरवाही व पुलिस की छवि धूमिल होने के कारण थाना चमनगंज के चौकी प्रभारी तकिया पार्क उ0नि0 सुरेंद्र नारायण शुक्ला को निलंबित किया गया है, तथा क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पांडे, प्रभारी निरीक्षक चमनगंज राजबहादुर सिंह व प्रभारी निरीक्षक बजरिया राममूर्ति का स्पष्टीकरण लिया गया है। 


 


प्रकरण के संबंध में दिनांक 29.05.2020 को थाना चमनगंज पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने व धारा 144 का उल्लंघन करने के संबंध में विधायक इरफान सोलंकी उनके भाई व फरहान लारी व अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा-188,269,270 भादवि व महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


Featured Post

कांग्रेस मुख्यालय में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिले सिख समाज के सैकड़ों लोग

  नई दिल्ली  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों की तादाद में सिख समाज के लोगो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल...