अमेरिका में अब नज़र आयीं 3 इंच बड़ी ज़हरीली मक्खी, लोग मान रहे हैं कुदरती कहर।

*अमेरिका में अब नज़र आयीं 3 इंच बड़ी ज़हरीली मक्खी, लोग मान रहे हैं कुदरती कहर।*


17/05/2020  M RIZWAN 


ये हॉरनेट (Hornet) मक्खियां वेस्ट कोस्ट के इलाके में नज़र आयीं हैं.फिक्र कि बात ये है कि ये न सिर्फ शक्ल (आकार) में बड़ी हैं बल्कि जहरीली भी हैं. इसके काटने से इंसान की मौत भी हो जाती है. ये हर साल दुनिया भर में 60 से 70 लोगों की जान लेती हैं.



 (Coronavirus) से जूझ रहे अमेरिका (US) के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. अमेरिका के कुछ इलाकों में मधुमक्खी से 5 गुना बड़ी जानलेवा मक्खी (Hornets) नज़र आ रहीं हैं. ये हॉरनेट वेस्ट कोस्ट के इलाके में नज़र आयीं हैं. फिक्र कि बात ये है कि ये न सिर्फ आकर में बड़ी हैं बल्कि ज़हरीली भी हैं. इसके काटने से इंसान की मौत भी हो जाती है।
साँईंसदानों के मुताबिक ये हॉरनेट एशिया के भारी बारिश और उमस वाले जंगलों में पाई जाती हैं, ये ट्रॉपिकल मौसम जैसे कि वियतनाम जैसे मुल्कों के माहौल में पाई जाती  जाती हैं, इसका अमेरिका में नज़र आना काफी हैरत की बात है, इनके पंखों का फैलाव तीन इंच से ज्यादा होता है और ये खतरनाक ज़हर न्युट्रोक्सिन से लैस होती हैं।


 इन मक्खियों की ख़बरें सामने आने के बाद इलाके के लोग इन्हें कुदरती कहर मान रहे हैं. लोग इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर इन्हें कोरोना के बाद अल्लाह का दूसरा अज़ाब (दैवीय आपदा)बता रहे हैं.


 बीते महीने ब्रिटेन में भी इसी तरह की हॉरनेट नज़र आयीं थीं और उनसे निपटने के लिए करीब 70 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े थे. ऐसे में अमेरिका में अगर ये फैलती हैं तो और भी ज्यादा बड़ा खर्चा करना होगा. साइंसदानों के मुताबिक ये हर दिन 60 से 80 किलोमीटर तक के इलाके में फ़ैल जाती हैं और नए घर बनाती हैं.


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...