दारूल उलूम ने न्यूज चैनलों को दी वार्निगं, कहा अगर किया ये काम तो करेंगे कानूनी कार्रवाई

*दारूल उलूम ने न्यूज चैनलों को दी वार्निगं, कहा अगर किया ये काम तो करेंगे कानूनी कार्रवाई*


01/05/2020  मो रिजवान 




न्यूज चैनलों में मुस्लिम ओलमाओं को दारूल उलूम का बताकर डिबेट में बिठाने के मामले में अब दारूल उलूम प्रशासन सख्त हो गया है. उलूम की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि अगर न्यूज चैनल ऐसा करने से बाज नहीं आते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


दारूल उलूम देवबंद की ओर जारी बयान में कहा गया है कि न्यूज चैनलों की बहस में उनकी संस्था का नाम लिया गया या किसी धर्मगुरू को दारूल उलूम का बताकर पेश किया गया तो ऐसा करने वाले चैलन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी



दारूल उलूम के मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मानी ने कहा कि आजकल अधिकांश न्यूज चैनल वाले अपने डिबेट शो में किसी भी मौलवी को बिठाकर उसे दारूल उलूम का बता देते हैं. जोकि पूरी तरह गलत है. उन्होंने ये भी साफ किया कि दारूल उलूम का कोई भी उलमा टीवी चैनल पर होने वाली डिबेट में भाग नहीं लेता है.


अशरफ उस्मानी ने टीवी चैनल और उनके रिपोर्टस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आइंदा कभी किसी चैनल ने किसी मौलवी को दारूल उलूम से जोड़ा या खबर में बेवजह दारूल उलूम देवबंद का दृश्य दिखाया तो ऐसा करने वाले चैनलों और उनके रिपोर्टरों पर कानूनी कार्रवाई के लिए हम मजबूर होंगे.


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...