डीसीपी  व एडीसीपी पश्चिमी कैसरबाग कोतवाल पर र्कायवाही करने से क्यो डरे?*

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


*बैंकिग न्यूज*


*डीसीपी  व एडीसीपी पश्चिमी कैसरबाग कोतवाल पर र्कायवाही करने से क्यो डरे?*


*चार पत्रकार गये थे कोतवाल को प्रार्थना पत्र देने*
     
         


*कैसरबाग कोतवाल के सामने  भाजपा व्यापारी ने पत्रकार को दी जानसे मारने की धमकी*


*लखनऊ। शनिवार की रात्रि में भाजपा मंत्री लखनऊ महानगर(युवा मोर्चा) अनुराग मिश्रा का भाई अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही *किया न मास्क लगाया।दैनिक अखबार के पत्रकार व साथी को लॉकडाऊन की कवरेज के दौरान व्यवधान किया। दुकान से पत्रकार का पीछा करके रिकशन *बाजार पर लगभग  आधा दर्जन युवको को लेकर अनुराग ने पहुचकर की मारपीट करते हुए मोबाइल छीनकर तोड़ दिया,सहयोगी का हेलमेन्ट तोडा,शर्ट की जेब से रूपये *निकाल लिये। घटना की जानकारी कैसरबाग कोतवाल व भाजपा के बड़े नेता मुकेश शर्मा व अन्य को रात में दे दी थी।  रविवार को  चार पत्रकारो के साथ *जब शिकायती पत्र लेकर  कैसरबाग कोतवाल दीनानाथ मिश्रा से की तो कोतवाल ने अनुराग को बुला लिया वहॉं भी आया बगैर मास्क लगाकर अनुराग दवा व्यापारी ,भाजपा *नेता , कोतवाल के सामने पत्रकारो को रिवाल्वर दिखाकर दी जान से मारने की धमकी *कोतवाल के सामने।*
*पत्रकार ने डीसीपी सर्वश्रेष्ठ तिपाठी,एडीसीपी विकास चन्द्र* *तिपाठी से फोन पर दो बार शिकायत करने के बाद भी भाजपा नेता व कोतवाल के खिलाफ क्यो नही की गई  कोई र्कायवाही।



Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...