कोटेदार की लापरवाही ,कोरोना को दिलाएगी जीत

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖



*कोटेदार की लापरवाही ,कोरोना को दिलाएगी जीत*



*राशन वितरण के दौरान उमड़ी भीड़ को नजरअंदाज कर कोरोना को दावत देते हुए बांटा राशन*


*जब पब्लिक उड़ाने में मस्त थी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, तब कोटेदार पुलिस को सूचना देने की बजाए पूरी कर रहा था अपनी ड्यूटी*


*कोटेदार ने अगर समझा होता अपना कर्तव्य तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों को राशन बांटने से पहले फॉलो कराता नियम*


*जहाँ एक ओर शासन व प्रशासन कोरोना की कमर तोड़ने के लिए दिन रात कर तोड़ रहा अपनी कमर,वहीँ कोटेदार कुर्सी पर बैठ कोरोना की चेन को सामने बैठ कर रहा जुड़वा*


*अगर समय रहते नहीं चेता गंगाघाट पुलिस प्रशासन तो यहां के कोटेदार गंगाघाट की स्थिति भयावह बनवाने में नहीं लगवाएंगे अब देरी*


*मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनीरोड स्थित वार्ड नं 27 के श्रीनगर का है*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...