कानपुर । यारियां धारावाहिक के लिए पूरी तरह तैयार कानपुर की काजल  

कानपुर । यारियां धारावाहिक के लिए पूरी तरह तैयार कानपुर की काजल
 
    कानपुर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं। समय-समय पर कनपुरिये अपने निराले अंदाज और प्रतिभा के चलते अपनी छाप देश-विदेश में छोड़ते नजर आ रहे हैं। एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, स्पोर्ट्स लेकर लगभग हर क्षेत्र में कनपुरिया ने देश विदेश में अपनी प्रतिभा से लोगों को अपना लोहा मनवाया है। इनमें लड़कियां भी उभर कर सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में कानपुर की आंखों का काजल अब हर एक आंख में सजने को तैयार हो चुका है।




हम बात कर रहे हैं कानपुर की काजल अरोड़ा की, जिनकी एक्टिंग और मॉडलिंग से प्रभावित होकर हाल ही में उनका चयन यारियां सीरियल के लिए किया गया है। मुंबई में शूट होने वाले इस सीरियल के बारे में बात करते हुए काजल ने हमें बताया कि स्क्रिप्ट प्ले करके सीरियल के पहले राउंड में उनका सिलेक्शन हो चुका है जिसके बाद जल्द ही वो स्क्रीन टेस्ट के लिए मुंबई जाएंगी। आपको बताते चलें कि इस सीरियल की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी जिसको लेकर काजल में खासा उत्साह है और परिवार समेत कानपुरवासी भी उन्हें सुनहरे परदे में देखने को बेताब हैं।✒️✒️✒️✒️✒️🦉


   कानपुर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं। समय-समय पर कनपुरिये अपने निराले अंदाज और प्रतिभा के चलते अपनी छाप देश-विदेश में छोड़ते नजर आ रहे हैं। एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, स्पोर्ट्स लेकर लगभग हर क्षेत्र में कनपुरिया ने देश विदेश में अपनी प्रतिभा से लोगों को अपना लोहा मनवाया है। इनमें लड़कियां भी उभर कर सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में कानपुर की आंखों का काजल अब हर एक आंख में सजने को तैयार हो चुका है।



हम बात कर रहे हैं कानपुर की काजल अरोड़ा की, जिनकी एक्टिंग और मॉडलिंग से प्रभावित होकर हाल ही में उनका चयन यारियां सीरियल के लिए किया गया है। मुंबई में शूट होने वाले इस सीरियल के बारे में बात करते हुए काजल ने हमें बताया कि स्क्रिप्ट प्ले करके सीरियल के पहले राउंड में उनका सिलेक्शन हो चुका है जिसके बाद जल्द ही वो स्क्रीन टेस्ट के लिए मुंबई जाएंगी। आपको बताते चलें कि इस सीरियल की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी जिसको लेकर काजल में खासा उत्साह है और परिवार समेत कानपुरवासी भी उन्हें सुनहरे परदे में देखने को बेताब हैं।✒️✒️✒️✒️✒️🦉


Featured Post

छोटे बटे ने करी कोर्ट मैरेज! पुलिस द्वारा बड़े बेट की पिटाई और पिता से पैसों की उगाही।

 कानपुर सविधान और कानून ने अधिकार दिए हैं पर आज भी कुछ घटनाएं ऐसी होती है जिसके बाद कई सवाल खड़े होते हैं। उत्तरप्रदेश कानपुर शहर के अचलगंज ...