लॉक डाउन का पालन ना करने पर एमवी एक्ट के तहत चालान।

कानपुर:-


लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए राज्यों की पुलिस मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। कई जगहों पर पुलिस आग्रह और निवेदन कर रही है तो कई जगहों पर पुलिस को शक्ति करते भी देखा गया। आती-जाती गाड़ियों पर एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान भी ताबड़तोड़ किए जा रहे हैं।



उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर मे कोना थाने के अंतर्गत गंगा बैराज मे पुलिस की मुस्तैदी बखूबी देखी जा सकती है। लॉक डाउन के दौरान आती-जाती गाड़ियों को रोककर पूरी तरह तफ्तीश व परमिशन देखी जा रही है जिसके बाद ही लोगों को आने जाने दिया जा रहा है। गाड़ी के अंदर सवारियों का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है चार पहिया वाहन में 3 लोगों से ज्यादा लोगों के जाने की अनुमति नहीं है वही दो पहिया वाहन पर दो ही लोग जा सकेंगे।



जो भी व्यक्ति बिना परमिशन के या बिना किसी खास काम के घूमता पाया जा रहा है उसका एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया जा रहा है। ब्लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है। 


गंगा बैराज चौकी इंचार्ज सत्येंद्र जी से एंटी करप्शन इंडिया के पत्रकार ने बातचीत कर हालात की जानकारी प्राप्त की व ग्राउंड की सच्चाई को देखते हुए किस प्रकार वाहनों की चेकिंग की जा रही है उसे भी जाना।


Featured Post

दिल्ली पुलिस का दिल क्यों सुकड़ गया?

दिल्ली (मोंटू राजा) पीड़ित से रंगदार द्वारा 25000 रंगदारी की मांग, न देने पर जान से मारने की धमकी! अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं।  य...