मध्य-प्रदेश लौट रहे 14 मजदूरों की ट्रेन हादसे में मौत

*✴️मध्य-प्रदेश लौट रहे 14 मजदूरों की ट्रेन हादसे में मौत*
महाराष्ट्र में हादसा / औरंगाबाद में मालगाड़ी से कटकर 14 मजदूरों की मौत, मध्य प्रदेश लौट रहे थे, थककर पटरी पर ही सो गए थे।




करमाड पुलिस ने बताया कि मजदूर जालना से भुसावल जा रहे थे। वहीं से उन्हें ट्रेन पकड़नी थी। उन्हें मध्य प्रदेश जाना था। मजदूर रेलवे ट्रैक के बगल में ही चल रहे थे। थक गए तो पटरी पर ही सो गए। शुक्रवार सुबह सवा पांच बजे वे ट्रेन की चपेट में आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजदूर एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे।हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए। घायलों को औरंगाबाद के सिविल अस्पताल भेजा गया है



*: दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...