_चमनगंज पुलिस की मेहनत लाई रंग मात्र एक घण्टे में गुमशुदा बच्चे को सौंपा उसके पिता को।

*_चमनगंज पुलिस की मेहनत लाई रंग मात्र एक घण्टे में गुमशुदा बच्चे को सौंपा उसके पिता को_*



_कानपुर-चमनगंज थाना अंतर्गत आज टुकनिया पुरवा चौराहे के पास एक 3 वर्ष का मासूम भटकते हुए आ गया जिसको देखकर पुलिस कर्मी भी हैरान हो गए जिसके बाद चमनगंज पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए मात्र एक घण्टे में उसके पिता का पता लगाया जानकारी प्राप्त हुई कि दलेल पुरवा निवासी मो० फैज़ान का पुत्र है जिसके बाद पुलिस ने फ़ैज़ान को बुलाकर उन्हें उनका पुत्र सुपुर्द किया जिसके बाद बच्चे के पिता ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया और यह वादा किया कि आगे से वह बच्चे का ख्याल रखेंगे_


 


*_अथक प्रयास करने वाले चमनगंज के पुलिस कर्मी_*


 


_एसआई मानस अग्निहोत्री, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, रिंकी रानी, खुशब_


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...