ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर प्रोफाइल से हटाया ‘भाजपा’! अटकलें तेज।

*ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर प्रोफाइल से हटाया ‘भाजपा’! अटकलें तेज*


 


06/06/2020 M RIZWAN 


 


भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीटर अकाउंट से कथित तौर पर ‘भाजपा’ हटा दिया है. इसकी जगह उन्होंने जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है. कुछ वक्त पहले मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर करने वाले सिंधिया को लेकर फिर से अटकलें शुरू हो गयी हैं.



कांग्रेस छोड़ने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीटर प्रोफाइल से ‘कांग्रेस’ हटा दिया था. हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि सिंधिया ने भाजपा में शामिल होने के बाद ट्वीटर प्रोफाइल पर भाजपा जोड़ा ही नहीं था.


 


फिलहाल इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया या भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कांग्रेस से करने वाले सिंधिया 18 साल तक कांग्रेस के साथ रहे थे. बीती होली पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था.


 


*उपचुनाव से पहले मुश्किलें*


 


एक तरफ जहां शिवराज सिंह चौहान सरकार की कैबिनेट विस्तार को लेकर जहां तारीख पर तारीख बढ़ती जा रही है, तो वहीं आगामी विधानसभा उपचुनाव में टिकट को लेकर भी परेशानी है.


 


भाजपा ने उपचुनाव में सिंधिया समर्थकों को टिकट देने का वादा किया है. जबकि पार्टी को अपने पुराने नेताओं की बगावत का भी डर सता रहा है. हालांकि अभी तक सिंधिया समर्थकों की ओर कोई असंतोष जाहिर नहीं किया गया है. लेकिन इस बीच अगर सिंधिया के ट्वीटर प्रोफाइल से भाजपा हटने की बात सच है तो यह एक राजनीतिक दबाव होगा.


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...