कानपुर हैलेट अस्पताल के जच्चा बच्चा डिपार्टमेंट में नवजात को देने से किया इंकार! डॉक्टरों ने परिजनों को जमकर पीटा।

कानपुर :-


 


• कानपुर हैलेट अस्पताल के जच्चा बच्चा डिपार्टमेंट में नवजात को देने से किया इंकार! डॉक्टरों ने परिजनों को जमकर पीटा।



कानपुर के हैलेट अस्पताल में एक परिवार कि महिला ने अपने बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों से परिवार ने बच्चे को मांगा परंतु डॉक्टरों ने बच्चा परिवार को नहीं दिया जिसपर बात बड़ी और अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने बच्चे के परिजनों को जमकर पीटा, यह तक परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने डंडों से पिटाई कि।



इस पूरी घटना की वीडियो बना रहे युवक की भी पिटाई कर दी गई। वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है की कैसे परिवार वाले अस्पताल ओर डॉक्टरों को इस घटना का आरोपी बता रहे हैं।


 


घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब अस्पताल प्रशाशन चुप्पी साधे है। परिजनों का कहना है डॉक्टरों का काम लोगो की जान बचाना होता है परन्तु हैलेट अस्पताल के डॉक्टर लोगो को पीट पीट के उनकी जान लेने में लगे हैं। अस्पताल में डॉक्टर की आड़ में गुंडे है। जो बच्चा मांगने पर परिवार वालो को ऐसे पीटा।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...