नाबालिंग को पेंट खोल दिखाया गुप्त अंग! विरोध पर पिता को पीटा।

नशे की हालत में नाबालिंग को दिखाया पेंट खोल गुप्त अंग माता के विरोध करने पर नाबालिंग की माता के सामने भी पेंट खोलकर हो गया खड़ा, पति के विरोध करने पर पति की जमकर पिटाई पति गंभीर रूप से घायल।


कानपुर


देश में नाबालिंग के साथ शोषण के लिए गंभीर धाराएं बनाई गई है। परंतु इसके बाद भी कुछ लोग कानून को ताक पर रख अपराधी गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं ऐसी ही एक शर्मसार कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के महाराजगंज थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां एक शोहदे ने एक नाबालिंग को पेंट खोल अपना गुप्तांग दिखाया और इशारे से बुलाने का प्रयास किया। घटना को देख मां ने जब आपत्ति जताई तो मां को भी गुप्त अंग दिखाया।



पीड़ित परिवार और उनकी अधिवक्ता प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठे थे जिसके बाद नशे की हालत में हिमांशु नाम का एक व्यक्ति आया जिसने इस कृत को अंजाम दिया घटना के बाद जब परिवार महाराजपुर थाने पहुंचा तो नाबालिंग के भाई को आरोपी ने पिटा। 




दबंग से परेशान होकर परिवार कानपुर पुलिस आयुक्त के समक्ष जा खड़ा हुआ है जहां कानपुर पुलिस आयुक्त ने परिवार को आश्वासन दिया है कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कानूनी कार्यवाही आरोपी पर की जाएगी। 

Featured Post

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने राष्ट्रपति को बताया भाजपा का मोहरा!

 दिल्ली देश के अंदर महिलाओं के साथ अपराध यूं तो अब आम बात है क्योंकि इसका ग्राफ अब ऊपर की ओर जा रहा है। परंतु कुछ अपराध ऐसे घटित होते हैं जि...