छात्र के पिता द्वारा अध्यापिका का शोषण! शिकायत करने पर शिक्षिका पर लगाया धर्मांतरण का आरोप।

छात्र का पिता अध्यापिका का कर रहा है शोषण! शिकायत करने पर अध्यापिका पर धर्मांतरण का मामला दर्ज। अध्यापिका का आरोप छात्र का पिता चाहता है उगाही।


कानपुर


तमाम बार हमने समाज में मनचलों से संबंधित खबरों को पढ़ते है। चाहे कार्यक्षेत्र कोई भी हो यह हर जगह पाए जाते हैं। इसी क्रम में घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के शुक्लागंज से है जहां एक अध्यापिका ऑलिव ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके एक छात्र का पिता उसे काफी समय से परेशान कर रहा है।



पेरेंट्स मीटिंग या फिर अन्य चीजों के बहाने घंटे ओलिव के साथ समय बिताने का प्रयास करता है साथ ही फोन कर मैसेज कर परेशान करता है। जब अध्यापिका ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल और अपने पति से करी तो छात्र के पिता अखिलेश शुक्ला ने अध्यापिका पर धर्मांतरण करने का आरोप लगा दिया। अधियापिका ने बताया छात्र ब्राह्मण समाज से है।


अध्यापिका का साफ तौर पर कहना है कि उसे बच्चों को शिक्षा देते तकरीबन 20 साल हो गए हैं और जिस स्कूल में वह शिक्षक का है उसे 75 साल हो चुके हैं क्योंकि अखिलेश शुक्ला स्कूल से अब मोटी रकम की उगाही चाहता है, जिस कारण वह ईसाइयों के स्कूल पर धर्मांतरण का टैग लगाना चाहता है। जिसके चलते उसके इस कृत को अनदेखा कर दिया जाए। 



इस मामले में एफ.आई.आर दर्ज हो चुकी है, ओलिव अपने पिता के साथ कानपुर पुलिस आयुक्त के दफ्तर पहुंची, जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहती है जिससे आरोप प्रत्यारोप की इस झाड़ी को रोका जा सके, और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। 

अब देखने वाली बात यह होगी की ऑलिव के साथ इस शोषण के कृत को छुपाने के लिए जो धर्मांतरण का चोलाहा पहनाया गया है उसमें जांच के बाद क्या निष्कर्ष निकलता है।


Featured Post

कांग्रेस मुख्यालय में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिले सिख समाज के सैकड़ों लोग

  नई दिल्ली  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों की तादाद में सिख समाज के लोगो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल...