एससी एसटी और माइनॉरिटी पर हमले राजनीतिक दल नहीं मनुवादी सोच! : राजेश लिलोठिया

देश में अलग-अलग जगहों पर एट्रोसिटी देखने को मिलती हैं जिसको लेकर कांग्रेस एस.सी डिपार्मेंट अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा एस.सी एस.टी और माइनॉरिटी पर हमला राजनीतिक दल द्वारा नहीं बल्कि मनुवादी सोच द्वारा होता है।

दिल्ली

देश के अंदर एससी एसटी और माइनॉरिटी की संख्या बहुत अधिक है जिसके चलते तमाम राजनीति इन पर की जाती है। चुनाव के समय इन पर प्रकाश डाला जाता है और इनको लुभाने की बातें दावे और वादे किए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ देश के अलग-अलग राज्यों में एससी एसटी और माइनॉरिटी के साथ अपराध घटित होते भी दिखते हैं। 



इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के एससी डिपार्मेंट चेयरपर्सन राजेश लिलोठिया से की गई खास वार्ता में उन्होंने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल द्वारा हमले नहीं बल्कि मनुवादी विचारधारा द्वारा हमला किया जाता है। जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां एससी एसटी और ओबीसी पर प्रहार क्यों हो रहे हैं यह एक बड़ा सवाल है। 


ऐसा भी नहीं है जहां कांग्रेस की सरकार है वहां एट्रोसिटी ना हुई है लेकिन जहां कांग्रेस की सरकार है वहां एक्शन होता है एट्रोसिटी करने वालों पर और जहां भाजपा है वहां कोई भी एक्शन उनके खिलाफ नहीं होता जिससे ऐसी विचारधारा को बल मिलता है। 



भाजपा जनहित में कार्य न करते हुए ईवीएम मे धंदलाबाजी होती है ।अगर विपक्ष चौकन्ना है तो अधिकारियों पर नियंत्रण इस तरह की गतिविधि को अंजाम देने पर आमादा रहती है आरएसएस बहुत खतरनाक एजेंट पर चल रही है हिंदू राष्ट्र की मांग की जा रही है सोचिए हिंदू राष्ट्र बनेगा तो मुस्लिम कहां जाएगा। 


लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है भाजपा ने तमाम कांग्रेस द्वारा बने पीएसयू को आज बेचने का कार्य किया है‌। भाजपा ने एससी एसटी एक्ट �

Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...