कानपुर
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव पर अलग-अलग बयान राजनीतिक दलों और राजनीतिक नेताओं द्वारा आ रहे हैं इसी के चलते उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर की सीसामाउ विधानसभा की सीट भी सुर्खियों में है।
आपको बता दें कानपुर शहर की सीसामाउ विधानसभा की सीट पर समाजवादी पार्टी ने सालों से अपना वर्चस्व स्थापित किया हुआ है क्योंकि पूर्व विधायक इरफान सोलंकी इस सीट पर सालों से जीते आ रहे हैं और इरफान सोलंकी से पहले उनके पिता की जीत इस क्षेत्र से देखी गई है। इरफान सोलंकी पर तमाम आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद इरफान सोलंकी को जेल हुई और विधायक की का पद त्यागना पड़ा। अब इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने इस सीट से दावेदारी ठोकी है।
इसी की चर्चा कानपुर शहर के कैंट विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक हसन भूमि से बातचीत तेरी साथी उनके द्वारा बीते समय में कार्य पर चर्चा की गई जिस पर सपा विधायक हसन रूबी का कहना है की कैंट विधानसभा में जहां पर भी कार्य करने वाले थे उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास किया गया है। पिछले ढाई साल में 15 से 20 करोड़ तक का कार्य विधानसभा में करवाया जा चुका है। इसमें मुख्य रूप से विधायक फंड के साथ-साथ सरकारी अन्य कार्यों के फंड का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें पानी , सीवर का बजट भी शामिल है।
सुजाता गंज में एक बड़ा जलाशय जो 15- 20 साल से बंद पड़ा था वह चालू करवाया गया जिसके बाद अब उससे 3 लाख की आबादी के लिए पीने वाला जाल उपलब्ध हो पाया है साथ ही पाइपलाइन और सीवर का कार्य भी प्रगति पर है
वही इरफान सोलंकी की पत्नी की दावेदारी पर हसन रूमी ने कहा हम पूरा समर्थन करते हैं और जनता इस बार 3 गुना ज्यादा वोट देकर इरफान सोलंकी की पत्नी को विजय बनाएगी यह हवा में नहीं बल्कि सर्वे के आधार पर दावा कर रहा हूं।