बिजली चोरी पर लगेगी रोक! जनता बने आंख और कान: केस्को एडिशनल एस.पी

कानपुर 


बिजली चोरी आज भी देश में बड़ा मुद्दा है जिस कारण अलग महकमा भी बनाए गया हैं, जिनका यह कार्य है कि वह बिजली चोरी को रोके और बिजली चोरी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें। 



इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में मौजूद केस्को में तैनात एडिशनल एसपी डॉक्टर राजेश तिवारी जो की 2008 बैच के पीपीएस अधिकारी है उनसे खास वार्ता कार कई मुद्दों पर चर्चा की गई।


दरअसल उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर के केस्को दफ्तर में एडिशनल एसपी का पद काफी समय से रिक्त था जिसके बाद अब डॉक्टर राजेश तिवारी ने इसका कार्यभार संभाला है। डॉ राजेश तिवारी का कहना है कि मेरा सीयूजी नंबर या फिर कंट्रोल रूम नंबर पर जनता तुरंत अवगत करा सकती है यदि किसी ने बिजली चोरी की घटना को देखा है हम तुरंत उस पर संज्ञान लेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे। 



डॉ राजेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया वह केस्को से पहले कई जिलों, एंटी करप्शन व अन्य विभागों में तैनात रहे हैं अभी वह कानपुर सहित 13 जिले देख रहे हैं प्रत्येक जिले में बिजली चोरी के लिए थाना मौजूद है जिसमें जनता अपनी शिकायत दे सकती है। 


जनता को संदेश देते हुए डॉक्टर तिवारी का कहना है सभी लोग बिजली का मीटर लगवाए, बिल जमा करें और चोरी की सूचना विभाग को दें जिससे बिजली चोरी पर रोक लग सके। 

साथ ही कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि जॉइन टीमों का गठन होता है और आपस में ताजमहल काफी अच्छा होता है जिस कारण रेड व अन्य कार्य संपन्न हो पाते हैं।




Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...