कानपुर
कई बार कुछ घटनाओं पर कई बड़े नामों पर आरोप लगाए जाते हैं वह आप कितने सही होते हैं यह जांच के बाद ही पता चल पाता है। ऐसा ही कुछ आरोप एक महिला द्वारा उत्तर प्रदेश कानपुर शहर काजी और कानपुर पुलिस पर लगाया जा रहा है।
पीड़िता जेबा ने जानकारी देते हुए बताया की 5 सितंबर को मुख्यमंत्री को इस घटना के बारे में अवगत कराया था इसके बाद पुलिस ने अब तक कोई मदद नहीं करी और मुझे जान से मारने की धमकी और बलात्कार करने की धमकी मिल रही है।
दरअसल जेबा का आरोप मौलाना आफताब अजहर सिद्दीकी और उत्तर प्रदेश कानपुर के काज़ी कद्दूस पर है, की शहर काजी ने जेबा के पिता द्वारा दिए गए लाखों रुपए और सोने चांदी के जेवर अपने पास रख लीए है।
जानकारी में जेब ने बताया कि चार बच्चे होने के बाद उसके पिता ने उसकी मां को तलाक दे दी थी, इसके बाद शरीयत के तहत हलाला के लिए शहर काजी को चुना गया फिर इददत हुई और दोबारा पहले पति से निगाह कर लिया इसके बाद फिर चार बच्चे पैदा हुए।
बेटी ने बताया कि मेरे पिता की उम्र काफी ज्यादा थी और उनके कूबड़ निकला हुआ था जिस कारण मां पिता को पसंद नहीं करती थी।
परंतु पिता ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए तीनों बेटियों के लिए 5 लाख रुपए और सोना चांदी के गहने बनाए थे वह सब कुछ शहर काजी ने यह कह कर ले लिया की शरीया अदालत में मुकदमा लिखा जाएगा और यह सारी चीज सबूत के तौर पर मेरे पास रख दो। पीड़िता का कहना है अब मामला न्यायालय में है जिसके चलते मुझे सबूत के तौर पर कुछ दस्तावेज सोने का सामान और नगदी सबूत के तौर पर वापस चाहिए परंतु शहर काजी रकम और गहने देने से मना कर रहे हैं साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़िता ने कहा मुझे इलाज के लिए भी पैसे चाहिए मुझे पैसे की सख्त जरूरत है मैं कई बीमारियों से जूझ रही हूं। उससे पहले मेरे साथ लूट की वारदात को भी अंजाम दिया जा चुका है।
क्योंकि अब मुझे जान से मारने की धमकी और मेरा बलात्कार करवाने की धमकी दी गई है परंतु कानपुर पुलिस विवेचना में हेरफेर कर रही है। यदि मेरे साथ कुछ भी घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदार कानपुर पुलिस होगी।
इस तरह का तमाम दवा और और आरोप एक पीड़िता लगा रही है अब प्रशासन को भी चाहिए की जांच कर इस गुत्थी को सुलझाएं।